रविवार, दिसंबर 07 2025 | 08:02:37 PM
Breaking News
Home / खेल / शुभमन गिल ने दूसरी पारी में भी शतक जड़ तोड़े दो रिकॉर्ड

शुभमन गिल ने दूसरी पारी में भी शतक जड़ तोड़े दो रिकॉर्ड

Follow us on:

नई दिल्ली. इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में शुभमन गिल का बल्ला आग उगल रहा है। पहली पारी में दोहरा शतक लगाने वाले शुभमन गिल ने दूसरी पारी में भी उसी फॉर्म को बरकरार रखते हुए शतक लगाया। यह उनके टेस्ट करियर का 8वां शतक है। इस शतकीय पारी के साथ ही उन्होंने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया है। बता दें कि 54 साल बाद के बाद पहली बार किसी भारतीय खिलाड़ी ने एक टेस्ट मैच में दोहरा शतक और शतक लगाया है। इससे पहले 1971 में सुनील गावस्कर ने वेस्टइंडीज के खिलाफ एक टेस्ट मैच में दोहरा शतक लगाया था। गिल अब भारत के लिए किसी एक टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने यहां भी सुनील गावस्कर का रिकॉर्ड तोड़ा है।

शुभमन गिल ने तोड़ा सुनील गावस्कर का बड़ा रिकॉर्ड

अपनी इस शतकीय पारी के दौरान शुभमन गिल कई रिकॉर्ड तोड़ चुके हैं। वह अब भारत के लिए किसी एक टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। इससे पहले ये रिकॉर्ड सुनील गावस्कर के नाम था। गावस्कर ने 1971 में वेस्टइंडीज के खिलाफ एक टेस्ट मैच में 344 रन बनाए थे। वहीं शुभमन गिल इस टेस्ट मैच में अब तक 369 रन बना चुके हैं और वह अभी भी बैटिंग कर रहे हैं। इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर वीवीएस लक्ष्मण का नाम है। लक्ष्मण ने 2001 में कोलकाता में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 340 रन बनाए थे।

किसी एक टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय खिलाड़ी

  • 369* – शुभमन गिल बनाम इंग्लैंड, बर्मिंघम, 2025
  • 344 – सुनील गावस्कर बनाम वेस्टइंडीज, पोर्ट ऑफ स्पेन, 1971
  • 340 – वीवीएस लक्ष्मण बनाम ऑस्ट्रेलिया, कोलकाता, 2001
  • 330 – सौरव गांगुली बनाम पाकिस्तान, बेंगलुरु, 2007
  • 319 – वीरेंद्र सहवाग बनाम दक्षिण अफ्रीका, चेन्नई, 2008

वहीं भारतीय कप्तान के तौर पर एक टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भी उनके नाम जुड़ गया है। इससे पहले ये रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम था। विराट ने साल 2017 में श्रीलंका के खिलाफ एक टेस्ट मैच में 293 रन बनाए थे।

एक टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय कप्तान

  • 369* – शुभमन गिल बनाम इंग्लैंड, बर्मिंघम, 2025*
  • 293 – विराट कोहली बनाम श्रीलंका, दिल्ली, 2017
  • 289 – सुनील गावस्कर बनाम वेस्टइंडीज, कोलकाता, 1978
  • 278 – सुनील गावस्कर बनाम वेस्टइंडीज, मुंबई, 1978
  • 256 – विराट कोहली बनाम ऑस्ट्रेलिया, एडिलेड, 2014

एजबेस्टन टेस्ट मैच की बात करें तो शुभमन गिल की इस शानदार शतकीय पारी के बदौलत भारतीय टीम मुकाबले में मजबूत स्थिति में पहुंच चुकी है। टीम ने फिलहाल इस मैच में 4 विकेट के नुकसान पर 303 रन बना लिए हैं। भारत की तरफ से गिल और रवींद्र जडेजा क्रीज पर मौजूद हैं। अब इस टेस्ट मैच में टीम इंडिया यहां से इंग्लैंड के सामने कितना बड़ा टारगेट रखती है ये देखना दिलचस्प होगा।

साभार : इंडिया टीवी

भारत : 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि) व/या भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

सारांश कनौजिया की पुस्तकें

ऑडियो बुक : भारत 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि)

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

रायपुर वनडे के हाई स्कोरिंग मैच में दक्षिण अफ्रीका ने भारत को हराया, विराट कोहली का शतक गया बेकार

नई दिल्ली. भारत और साउथ अफ्रीका के बीच रायपुर में एक स्कोरिंग मैच खेला गया। …