नई दिल्ली. आईसीसी वुमन वर्ल्ड कप 2025 के छठवें मुकाबले में आज भारतीय महिला टीम की भिड़ंत पाकिस्तानी महिला टीम से हुई. पाकिस्तान की टीम भारत के खिलाफ 248 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 88 रनों से मुकाबला हार गई. भारतीय गेंदबाजों ने नियमित अंतराल पर विकेत निकाला. बल्लेबाज़ी का न्योता मिलने पर, भारत ने हरलीन देओल के 46 और ऋचा घोष के तेज़ 35 रनों की बदौलत 247 रनों का स्कोर खड़ा किया. ज्यादातर बल्लेबाज धीमी पिच पर अच्छी शुरुआत को बड़े स्कोर में नहीं बदल पाई.
जवाब में, पाकिस्तान शीर्ष क्रम के झटके से उबर नहीं पाया और आठवें ओवर तक 26 रन पर 3 विकेट खोकर संघर्ष करता रहा. अंत में, वो 43 ओवर में 159 रनों पर ऑल आउट हो गई. सलामी बल्लेबाज़ सिदरा अमीन ने 106 गेंदों में 81 रनों की बहादुरी से पारी खेली, जबकि नतालिया परवेज़ (33) ने भी अहम योगदान दिया. भारत के लिए, क्रांति गौड़ (3/20) और दीप्ति शर्मा (3/45) ने तीन-तीन विकेट लिए, जबकि श्री चरणी (2/38) ने भी महत्वपूर्ण सफलताएं हासिल कीं. यह रोमांचक मुकाबला आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जा रहा है जहां भारतीय महिला टीम की तरफ से टॉस हारकर पारी का आगाज किया.
दोनों टीमों की प्लेइंग-XI
भारत: स्मृति मंधना, प्रतिका रावल, हरलीन देओल, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रॉड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), स्नेह राणा, क्रांति गौड़, श्री चरनी और रेनुका सिंह.
पाकिस्तान: मुनीबा अली, सदफ शम्स, सिदरा अमीन, आलिया रियाज, नतालिया परवेज, फातिमा सना (कप्तान), रमीन शमीम, डायना बेग, सिद्रा नवाज (विकेटकीपर), नाशरा संदू और सादिया इकबाल.
साभार : एनडीटीवी
भारत : 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि) व/या भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं
Matribhumisamachar


