बुधवार, दिसंबर 24 2025 | 10:40:50 AM
Breaking News
Home / मनोरंजन / भांगड़ा बीट्स का जलवा! “अज ना बुला जट्टां नूं” एमी विर्क का गाना ‘गोडे गोडे चा 2’ से बना इस सीज़न का मेंस एंथम!

भांगड़ा बीट्स का जलवा! “अज ना बुला जट्टां नूं” एमी विर्क का गाना ‘गोडे गोडे चा 2’ से बना इस सीज़न का मेंस एंथम!

Follow us on:

मुंबई, अक्टूबर 2025: ‘गोडे गोडे चा 2’ का संगीत सफ़र धमाकेदार अंदाज़ में शुरू हो गया है, क्योंकि “अज ना बुला जट्टां नूं” अब आउट हो चुका है। यह एक जोशीला मेंस एंथम है, जो पूरे जोश और मस्ती से भरा है। एमी विर्क की ऊर्जावान आवाज़, कपतान के लिखे बोल और अलादिन के संगीत निर्देशन में यह भांगड़ा बीट नंबर दोस्ती, उमंग और पंजाबी रंग में रंगे जश्न का उत्साह मनाता है। ज़ी म्यूज़िक लेबल के तहत रिलीज़ हुआ यह गाना प्लेलिस्ट और डांस फ्लोर दोनों पर धूम मचाने को तैयार है।

अपनी खिलखिलाती धुन, दमदार गायकी और कानों में बस जाने वाले हुक लाइन के साथ “अज ना बुला जट्टां नूं” सिर्फ़ एक गाना नहीं, बल्कि उन मर्दों के जोश और स्टाइल को बयां करने वाला एंथम है जिनकी यह कहानी कहता है।

एमी विर्क ने कहा, “‘अज ना बुला जट्टां नूं’ एक पूरी तरह से भांगड़ा बीट ट्रैक है जो एनर्जी से भरा और वाइब्स से लबरेज़ है। ऐसा गाना जो बजते ही आपको उठकर नाचने पर मजबूर कर दे। हमने कोशिश की है कि इस गाने में मर्दों की आपसी दोस्ती और जश्न के उस स्पिरिट को कैद किया जाए, और मुझे लगता है यह ट्रैक बिल्कुल वही करता है।”

निर्देशक विजय कुमार अरोड़ा ने कहा, “भांगड़ा बीट्स पंजाब की धड़कन हैं, और ‘अज ना बुला जट्टां नूं’ ने उसे बखूबी पकड़ा है। यह मज़ेदार है, एनर्जेटिक है और ‘गोडे गोडे चा 2’ की रंगीन दुनिया का सही टोन सेट करता है। यह गाना सिर्फ़ एक ट्रैक नहीं बल्कि एक अनुभव है, जो फिल्म के जश्न और उमंग को खूबसूरती से दर्शाता है।”

‘गोडे गोडे चा 2’ प्रिय मूल फिल्म की परंपरा को आगे बढ़ाती है वो भी ह्यूमर, उत्सव और सामाजिक संवेदनाओं को संगीत और कहानी के माध्यम से खूबसूरती से जोड़ते हुए। विजय कुमार अरोड़ा के निर्देशन और ज़ी स्टूडियोज़ व वीएच एंटरटेनमेंट के प्रोडक्शन में बनी यह फिल्म 21 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी, जो इस त्योहारी सीज़न को यादगार बना देगी।

Featured Article

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

अभिनेता यश की आने वाली फिल्म ‘टॉक्सिक’ से अभिनेत्री कियारा आडवाणी का फर्स्ट लुक हुआ जारी

मुंबई. बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी केजीएफ स्टार यश की फिल्म ‘टॉक्सिक’ में लीड एक्ट्रेस नजर …