मुंबई. भ्रामक विज्ञापन को लेकर कोटा कंज्यूमर कोर्ट ने फिल्म अभिनेता सलमान खान व राजश्री पान मसाला कंपनी को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है। इस मामले की अगली सुनवाई 27 नवंबर को है। भाजपा नेता एडवोकेट इंद्रमोहन सिंह हनी ने जिला उपभोक्ता संरक्षण न्यायालय में पान मसाला के विज्ञापनों पर रोक लगाने की मांग को लेकर परिवाद पेश किया था।
परिवाद में बताया गया था कि राजश्री पान मसाला ब्रांड एंबेसडर फिल्म अभिनेता सलमान खान द्वारा केसर युद्ध इलायची के नाम पर भ्रामक विज्ञापन किया जा रहा है। ₹4 लाख किलो केसर को मात्र ₹5 के पाउच में कैसे मिलाया जा सकता है। ऐसे में जनता को भ्रमित कर युवा वर्ग को पान मसाला खाने के लिए आकर्षित कर कैंसर जैसी बीमारियों का न्योता दिया जा रहा है। परिवाद में उत्पादों पर रोक लगाने और विज्ञापन पर प्रतिबंध लगाने की मांग की और साथ ही सलमान खान को मिले राष्ट्रीय अवार्ड वापस लेने की भी मांग उठाई है। परिवाद पर आयोग ने फिल्म अभिनेता सलमान खान और मसाला कंपनी को नोटिस जारी कर 27 नवंबर को जवाब तलब किया है।
SHABD
‘गांधी जी की राजनीतिक यात्रा के कुछ पन्ने’ पुस्तक के बारे में जानने के लिए लिंक पर क्लिक करें :
https://matribhumisamachar.com/2025/12/10/86283/
आप इस ई-बुक को पढ़ने के लिए निम्न लिंक पर भी क्लिक कर सकते हैं:
https://www.amazon.in/dp/B0FTMKHGV6
यह भी पढ़ें : 1857 का स्वातंत्र्य समर : कारण से परिणाम तक
Matribhumisamachar


