शनिवार, दिसंबर 06 2025 | 11:56:06 PM
Breaking News
Home / अंतर्राष्ट्रीय / पाकिस्तानी सेना और तालिबान में रात भर चली गोलीबारी में 4 की मौत, तनाव बढ़ा

पाकिस्तानी सेना और तालिबान में रात भर चली गोलीबारी में 4 की मौत, तनाव बढ़ा

Follow us on:

काबुल. पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच बॉर्डर पर एक बार फिर जंग जैसे हालात बनते नजर आ रहे हैं। शुक्रवार देर रात दोनों के बीच डूरंड लाइन बॉर्डर के पास भारी गोलीबारी हुई। दोनों तरफ के अधिकारियों ने इसकी पु्ष्टि करते हुए एक दूसरे के खिलाफ हमला शुरू करने का आरोप लगाया है। ताजा झड़प शांति वार्ता के एक और दौर के एक और असफल दौर के बाद हुई है, जहां तमाम असहमतियों के बाद भी दोनों पड़ोसी सीजफायर को बनाए रखने पर सहमत हुए थे। अभी तक हताहतों के बारे में जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन स्थानीय सूत्रों ने कई लोगों के मारे जाने और घायल होने की सूचना दी है। अधिकारी स्थित का आकलन कर रहे हैं।

अफगान मीडिया आउटलेट टोलो न्यूज ने सूत्रों के हवाले से बताया कि पाकिस्तानी सेना के हमले में स्पिन बोल्डक में कल रात हुए हमलों में चार आम लोग शहीद हो गए और चार अन्य घायल हो गए। ये मौतें पाकिस्तान के माजल गली और लुकमान गांव के इलाकों में किए गए मोर्टार हमलों में हुईं। घायलों में एक महिला और एक पुरुष की हालत गंभीर बताई जा रही है।

पाकिस्तान ने आम लोगों को बनाया निशाना

अफगान तालिबान ने पाकिस्तान पर नए हमले करके सीजफायर तोड़ने का आरोप लगाया। मुजाहिद ने एक्स पर एक पोस्ट में लिका, ‘बदकिस्मती से आज शाम पाकिस्तानी ने एक बार फिर कंधार के स्पिन बोल्डक जिले में अफगानिस्तान की तरफ हमले किए, जिसके बाद इस्लामिक अमीरात (तालिबान) की सेना को जवाब देना पड़ा।’ मुजाहिद ने बाद आरोप लगाया कि पाकिस्तान स्पिन बोल्डक और आस-पास के इलाकों में आम लोगों को टारगेट कर रहा था।

वहीं, पाकिस्तान ने अफगान सेना पर चमन बॉर्डर क्रॉसिंग के पास बिना उकसावे के फायरिंग शुरु करने का आरोप लगाया। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के प्रवक्ता मुशर्रफ जैदी ने कहा कि पाकिस्तान पूरी तरह अलर्ट है और अपनी क्षेत्रीय अखंडता और अपने नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है।’

ड्रोन और रॉकेट का इस्तेमाल

CNN-न्यूज18 ने शीर्ष सुरक्षा सूत्रों के हवाले से बताया कि बादिनी बॉर्डर पर भारी फायरिंग शुरू हुई फिर थम गई। यहां पर कुछ लोगों के मारे जाने की खबर है। बलूचिस्तान को कंधार से जोड़ने वाली फ्रेंडशिप गेट क्रॉसिंग पर दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर भारी हमले किए। पाकिस्तान की तरफ के ड्रोन और छोटे रॉकेट दागे जाने की खबरें भी सामने आई है।

डूरंड लाइन के दोनों तरफ तोपों की मूवमेंट देखी गई, जिसके बाद बॉर्डर के पास रहने वाले लोगों ने अपना इलाका खाली करना शुरू कर दिया। देर रात खबर फायरिंग बंद होने की खबर है, लेकिन अधिकारियों ने चेतावनी दी कि हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं। ताजा झड़प सऊदी अरब में दोनों पक्षों के बीच बातचीत के ठीक दो दिन बाद हुई है। रियाद में हुई यह बैठक किसी समझौते पर पहुंचने पर नाकाम रही थी।

साभार : नवभारत टाइम्स

‘गांधी जी की राजनीतिक यात्रा के कुछ पन्ने’ पुस्तक के बारे में जानने के लिए लिंक पर क्लिक करें :

https://matribhumisamachar.com/2025/12/10/86283/

आप इस ई-बुक को पढ़ने के लिए निम्न लिंक पर भी क्लिक कर सकते हैं:

https://www.amazon.in/dp/B0FTMKHGV6

यह भी पढ़ें : 1857 का स्वातंत्र्य समर : कारण से परिणाम तक

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

रूस के राष्ट्रपति की भारत की राजकीय यात्रा के परिणामों की सूची

समझौता ज्ञापन और समझौते प्रवासन और गतिशीलता: एक देश के नागरिकों के दूसरे देश के …