गुरुवार, जनवरी 01 2026 | 06:39:31 AM
Breaking News
Home / राष्ट्रीय / पाकिस्तान की एलओसी पर फायरिंग में 10 भारतीयों की मौत

पाकिस्तान की एलओसी पर फायरिंग में 10 भारतीयों की मौत

Follow us on:

जम्मू. 22 अप्रैल को हुए पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई करते हुए ऑपरेशन सिंदूर के तहत 9 आतंकी ठिकानों को एयर स्ट्राइक के माध्यम से ध्वस्त कर दिया है। जिसके बाद पाकिस्तान बौखलाकर LoC पर गोलीबारी कर रहा है। इस गोलीबारी में 10 आम नागरिकों की मौत हो गई है तो वहीं 48 लोगों के घायल होने की सूचना है। जिसके बाद से केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला से बात की है। केंद्रीय गृह मंत्री लगातार जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल (एलजी) मनोज सिन्हा और सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के महानिदेशक के संपर्क में हैं। शाह ने डीजी बीएसएफ को सीमावर्ती क्षेत्रों में रहने वाले लोगों के लिए सभी सुरक्षा उपाय सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।

LG मनोज सिन्हा ने सीमावर्ती जिलों में स्थिति की समीक्षा की

इस बीच, उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने आज सुबह जम्मू-कश्मीर के सीमावर्ती जिलों में स्थिति की समीक्षा की। उन्होंने जिला कलेक्टरों को निर्देश दिया है कि वे संवेदनशील क्षेत्रों से ग्रामीणों को हटाएं और सुनिश्चित करें कि आवश्यक सेवाएं उपलब्ध रहें। एलजी मनोज सिन्हा ने इसको लेकर एक्स पोस्ट शेयर किया और कहा कि मैंने डीसी को निर्देश दिया है कि वे संवेदनशील क्षेत्रों से ग्रामीणों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाएं और उनके लिए भोजन, आवास, चिकित्सा और परिवहन की व्यवस्था सुनिश्चित करें। हम हर नागरिक की सुरक्षा सुनिश्चित करेंगे। जय हिंद! सिन्हा ने कहा कि सरकार किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार है।

हमें सशस्त्र बलों पर गर्व है: गृहमंत्री अमित शाह

इससे पहले दिन में शाह ने कहा कि भारत आतंकवाद को जड़ से खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने पहलगाम में हुए भयावह आतंकवादी हमले के जवाब में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ शुरू करने के लिए सेना की प्रशंसा की, जिसमें 26 लोगों की जान चली गई और कई लोग घायल हो गए थे। केंद्रीय गृहमंत्री ने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार भारतीय नागरिकों पर किसी भी हमले का जवाब देने के लिए दृढ़ संकल्प है। गृहमंत्री ने एक्स पोस्ट में कहा ‘हमें अपने सशस्त्र बलों पर गर्व है। ऑपरेशन सिंदूर पहलगाम में हमारे निर्दोष भाइयों की क्रूर हत्या के लिए भारत की प्रतिक्रिया है। मोदी सरकार भारत और उसके लोगों पर किसी भी हमले का मुंहतोड़ जवाब देने के लिए दृढ़ संकल्पित है। भारत आतंकवाद को जड़ से खत्म करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।’

पाकिस्तान के खिलाफ सटीक हमले किए गए हैं, जिसका लक्ष्य उसके आतंकी ढांचे को नष्ट करना है। भारत ने 1971 के बाद से पाकिस्तान के निर्विवाद क्षेत्र के अंदर अपने सबसे गहरे हमले किए हैं, जिसमें पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू और कश्मीर में आतंकी शिविरों को सफलतापूर्वक निशाना बनाया गया है। यह पिछले पांच दशकों में पाकिस्तानी क्षेत्र के भीतर नई दिल्ली की सबसे महत्वपूर्ण सैन्य कार्रवाई है।

साभार : दैनिक जागरण

भारत : 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि) व/या भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

सारांश कनौजिया की पुस्तकें

ऑडियो बुक : भारत 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि)

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

राममय हुई अयोध्या: प्राण-प्रतिष्ठा की दूसरी वर्षगांठ पर भव्य उत्सव, राजनाथ सिंह और सीएम योगी ने उतारी आरती

लखनऊ. अयोध्या नगरी आज एक बार फिर त्रेतायुग के वैभव और भक्ति के रंग में सराबोर …