मास्को. रूस में MBBS की पढ़ाई कर रहे एक भारतीय छात्र की लाश संदिग्ध हालत में मिली है. डॉक्टरी की तैयारी कर रहा भारतीय स्टूडेंट अजीत सिंह चौधरी अपने हॉस्टल दूध लेने निकला था. जिसके बाद से वो लौटा ही नहीं. 19 दिन पहले लापता हुए अजीत का शव नदी में उतराता हुआ मिला. अब यूनिवर्सिटी से लेकर भारतीय दूतावास तक सन्नाटा छाया हुआ है. रूस में उसके दोस्तों ने डेडबॉडी की पहचान की है. वहीं, भारत से इस लड़के के माता-पाति कई सवाल पूछ रहे हैं लेकिन पता कुछ नहीं चल पा रहा है.
सुबह क्या बोलकर निकला?
ये घटना उफा शहर में हुई है, जहां पर बश्किर स्टेट मेडिकल यूनिवर्सिटी में अजीत सिंह चौधरी MBBS की पढ़ाई कर रहा था. वो मूल रूप से भारत के राजस्थान से है और 2023 में उसे रूस की इस यूनिवर्सिटी में एडमीशन मिला था. 19 अक्टूबर को अजीत अपने हॉस्टल से सुबह 11 बजे ये कहकर निकला था कि ‘मैं दूध लेने जा रहा हूं’ लेकिन फिर कई घंटों तक वापस नहीं लौटा तो उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई.
मां-बाप पूछ रहे ये सवाल
कई हफ्तों बाद 22 साल के भारतीय स्टूडेंट की डेड बॉडी व्हाइट रिवर के पास स्थित बांध पर मिली है. 6 नवंबर को अजीत सिंह चौधरी की लाश तो मिल गई है लेकिन वो यहां पर कैसे पहुंचा, उसके साथ क्या हुआ? इन सवालों के जवाब अभी तक नहीं मिल पाए हैं. माता-पिता को रूस में भारतीय दूतावास की ओर से कुछ पता नहीं चल रहा है. घरवालों को शक है कि उसके साथ कुछ गलत हुआ है. यूनिवर्सिटी की ओर से भी इस बारे में कोई स्टेटमेंट नहीं दिया गया है.
साभार : न्यूज18
‘गांधी जी की राजनीतिक यात्रा के कुछ पन्ने’ पुस्तक के बारे में जानने के लिए लिंक पर क्लिक करें :
https://matribhumisamachar.com/2025/12/10/86283/
आप इस ई-बुक को पढ़ने के लिए निम्न लिंक पर भी क्लिक कर सकते हैं:
https://www.amazon.in/dp/B0FTMKHGV6
यह भी पढ़ें : 1857 का स्वातंत्र्य समर : कारण से परिणाम तक
Matribhumisamachar


