शनिवार, अप्रैल 26 2025 | 09:29:14 PM
Breaking News
Home / राज्य / झारखण्ड / झारखंड में एनटीपीसी के डीजीएम की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या

झारखंड में एनटीपीसी के डीजीएम की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या

Follow us on:

रांची. झारखंड के हजारीबाग जिले से इस वक्त की एक बड़ी खबर सामने आई है. यहां NTPC के DGM की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. मिली जानकारी के अनुसार वारदात शनिवार सुबह की है. मृतक की पहचान कुमार गौरव के रूप में हुई है. कुमार गौरव NTPC कोल परियोजना के केरेडारी में डिस्पैच डिपार्टमेंट के DGM के पद पर तैनात थे. कुमार गौरव बिहार के नालंदा जिले के रहने वाले बताए जा रहे है. उनकी गाड़ी को घेरकर बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी. बताया गया कि यह घटना हजारीबाग जिले के कटकमदाग थाना क्षेत्र के फतहा के पास हुई गई. घायल अवस्था में डीजीएम कुमार गौरव को आरोग्य अस्पताल में ले जाया गया. जहां इलाज के दौरान डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.  NTPC के DGM पर गोली चलने की खबर मिलने के साथ ही स्थानीय पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.

ऑफिस जाते समय हुआ हमला, पीठ में लगी गोली

मिली जानकारी के अनुसार NTPC के DGM कुमार गौरव पर हमला उस समय हुआ जब वो शनिवार सुबह अपने ऑफिस के लिए घर से निकले थे. वो ऑफिस की स्कॉर्पियो में सवार थे. उसी दौरान हजारीबाग के कटकमदाग थाना क्षेत्र के फतहा के पास अज्ञात बदमाशों ने उनपर फायरिंग कर दी. बताया जाता है कि गोली कुमार गौरव के पीठ में लगी.

हजारीबाग में NTPC के DGM की हत्या, देखें घटनास्थल की तस्वीरें

इस घटना से आस-पास के इलाके में दहशत फैल गई. पुलिस बदमाशों की धर-पकड़ में जुटी है. हजारीबाग एसपी अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि छापेमारी जारी है. इस घटना के बारे में एनटीपीसी कर्मचारी यूनियन से जुड़े एक नेता ने कहा कि यह घटना एनडीटीपी के कर्मचारियों की सुरक्षा पर बड़े सवाल खड़ा करती है. उन्होंने कहा एनटीपीसी से मृतक डीजीएम के परिवार के भरण-पोषण सहित मुआवजे की मांग की है.

बाइक सवार बदमाशों ने ओवरटेक कर मारी गोली

बताया गया कि शनिवार सुबह जब डीजीएम कुमार गौरव ऑफिस जा रहे थे, तभी कटकमदाग थाना क्षेत्र के फतहा चौक के पास बाइक से अपराधियों ने उनके वाहन को ओवरटेक करते हुए उन पर गोली चला दी. आनन फानन में उन्हें आरोग्य अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया है.

साभार : एनडीटीवी

भारत : 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि) व/या भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

सारांश कनौजिया की पुस्तकें

ऑडियो बुक : भारत 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि)

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

जेएमएम में शामिल हुए झारखंड भाजपा के पूर्व अध्यक्ष ताला मरांडी

रांची. भारतीय जनता पार्टी को झारखंड में एक बड़ा झटका लगा है. पूर्व प्रदेश अध्यक्ष ताला …