रविवार, दिसंबर 07 2025 | 07:48:37 AM
Breaking News
Home / राज्य / दक्षिण-भारत / पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा की अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें आईसीयू में कराया गया भर्ती

पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा की अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें आईसीयू में कराया गया भर्ती

Follow us on:

बेंगलुरु. पूर्व प्रधानमंत्री और जेडीएस पार्टी के अध्यक्ष एचडी देवगौड़ा को तबीयत खराब होने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है। स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के चलते एचडी देवगौड़ा को बेंगलुरु के मणिपाल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक उम्र संबंधी बीमारियों से जूझ रहे 92 वर्षीय देवगौड़ा की अचानक तबीयत बिगड़ गई। इसी सिलसिले में उन्हें बेंगलुरु के मणिपाल अस्पताल में भर्ती कराया गया।अस्पताल की ओर से एक बयान भी जारी किया गया, जिसमें कहा गया कि पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा को संक्रमण के कारण ओल्ड एयरपोर्ट रोड स्थित मणिपाल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वर्तमान में डॉक्टर्स की टीम उन पर निगरानी रख रही है।

जानिए अब कैसी है पूर्व पीएम की तबीयत?

बताया जा रहा है कि बीती रात उनकी तबीयत में अचानक बदलाव आया। अस्पताल प्रशासन ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें संक्रमण के इलाज के लिए भर्ती किया गया है और इस समय उनकी स्थिर में सुधार है। विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम की निगरानी में उनका इलाज चल रहा है। वहीं पारिवारिक सूत्रों के अनुसार 92 वर्षीय जेडीएस प्रमुख को बुखार था, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

फिलहाल देवगौड़ा का मणिपाल अस्पताल के आईसीयू में इलाज चल रहा है। डॉ. सुदर्शन बल्लाल के नेतृत्व में देवगौड़ा का इलाज चल रहा है। उन पर इलाज का असर हो रहा है। मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को उन्हें आईसीयू से वार्ड में शिफ्ट कर दिया जाएगा।

देश के 11वें प्रधानमंत्री रहे एचडी देवगौड़ा

बता दें कि एचडी देवेगौड़ा, जिनका पूरा नाम हरदानहल्ली डोड्डेगौड़ा देवगौड़ा हैं, वो देश के 11 प्रधानमंत्री रहे हैं। उन्होंने 1 जून 1996 से लेकर 21 अप्रैल 1997 तक प्रधानमंत्री का पद संभाला। वहीं 1994 से 1996 तक कर्नाटक के 14वें मुख्यमंत्री भी रहे। मौजूदा वक्त में देवगौड़ा राज्यसभा में संसद सदस्य हैं।
साभार : अमर उजाला
मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

केरल के स्काई-डाइनिंग सेंटर में जमीन से 120 फीट ऊपर फंसे पर्यटकों का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

तिरुवनंतपुरम. केरल के इडुक्की जिले के अनाचल में एक निजी स्काई-डाइनिंग सुविधा में शुक्रवार को …