सोमवार, दिसंबर 08 2025 | 02:28:27 PM
Breaking News
Home / राष्ट्रीय / भारतीय नौसेना के लिए तीसरे फ्लीट सपोर्ट शिप की ‘कील लेइंग’ समारोह

भारतीय नौसेना के लिए तीसरे फ्लीट सपोर्ट शिप की ‘कील लेइंग’ समारोह

Follow us on:

तीसरे फ्लीट सपोर्ट शिप (एफएसएस) का कील लेइंग’ समारोह 9 जुलाई 2025 को मेसर्स एलएंडटी शिपयार्ड, कट्टुपल्ली में आयोजित किया गया । इस समारोह में वी एडमिरल राजाराम स्वामीनाथन, नियंत्रक युद्धपोत उत्पादन और अधिग्रहण और भारतीय नौसेना, एचएसएल और मेसर्स एलएंडटी के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। भारतीय नौसेना ने अगस्त 2023 में पांच फ्लीट सपोर्ट शिप (एफएसएस) के अधिग्रहण के लिए एचएसएल के साथ एक अनुबंध पर हस्ताक्षर किए। जिसकी डिलीवरी 2027 के मध्य में शुरू होनी है। सार्वजनिक-निजी भागीदारी की शक्ति प्रदर्शन करते हुए, एचएसएल ने देश की जहाज निर्माण क्षमता का प्रभावी ढंग से उपयोग करने और डिलीवरी के लिए कड़े समय-सीमा को पूरा करने के लिए मेसर्स एलएंडटी शिपयार्ड, कट्टुपल्ली को दो जहाजों के निर्माण का उप-अनुबंध दिया है।

नौसेना में शामिल होने पर, एफएसएस समुद्र में बेड़े के जहाजों की पुनःपूर्ति के माध्यम से भारतीय नौसेना की ‘ब्लू वाटर’ क्षमताओं को मज़बूत करेगा। 40,000 टन से अधिक विस्थापन क्षमता वाले ये जहाज ईंधन, पानी, गोला-बारूद और भंडार ले जाएंगे जो समुद्र में बेड़े के दीर्घकालिक और निरंतर संचालन को सक्षम बनाते हैं, जिससे इसकी पहुंच और गतिशीलता में वृद्धि होती है। अपनी सहायक भूमिका में, ये जहाज प्राकृतिक आपदाओं के दौरान कर्मियों को निकालने और राहत सामग्री के शीघ्र वितरण हेतु मानवीय सहायता और आपदा राहत (एचएडीआर) कार्यों के लिए सुसज्जित होंगे।

स्वदेशी रूप से डिज़ाइन और निर्मित यह युद्धपोत भारतीय ओईएम से प्राप्त उपकरणों से सुसज्जित है। यह प्रतिष्ठित परियोजना भारतीय जहाज निर्माण उद्योग को महत्वपूर्ण रूप से बढ़ावा देगी और आत्मनिर्भर भारत , मेक इन इंडिया और मेक फॉर द वर्ल्ड जैसी भारत सरकार की पहलों का एक सच्चा समर्थक है ।

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

शशि थरूर ने वैवाहिक बलात्कार को अपराध बताने वाला विधेयक पेश किया

नई दिल्ली. कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने वैवाहिक बलात्कार को अपराध की श्रेणी में शामिल करने …