रविवार, जनवरी 11 2026 | 12:34:02 AM
Breaking News
Home / अंतर्राष्ट्रीय / भारतीय मूल के उद्यमी देवेश मिस्त्री का दुबई में निधन

भारतीय मूल के उद्यमी देवेश मिस्त्री का दुबई में निधन

Follow us on:

दुबई. भारतीय मूल के एंटरप्रेन्योर देवेश मिस्त्री का दुबई में निधन हो गया है। उनकी कंपनी रेड ब्लू ब्लर आइडियाज (RBBi) ने रविवार को इसकी जानकारी दी है। देवेश लंबे समय से यूएई की सबसे असरदार डिजिटल डिजाइन की आवाजों में से एक थे। देवेश ने अमोल कदम के साथ 2011 में RBBi को को शुरू किया था। इस कंपनी ने उन्हें एक ऐसी ताकत बनाया, जिसने शुरू से ही इसके कल्चर और अप्रोच को आकार दिया।

गल्फ न्यूज ने बताया कि देवेश के साथी उन्हें यूजर एक्सपीरियंस डिजाइन में एक बेहतरीन प्रतिभा और युवा प्रोफेशनल्स की एक पीढ़ी के मेंटर के तौर पर याद करते हैं। RBBi ने कहा कि मिस्त्री को प्यार से सुपरमैन के नाम से जाना जाता था, जो सुपरमैन की उड़ान में ‘रेड ब्लू ब्लर’ वाली स्ट्रीक से प्रेरित है। कंपनी ने उनकी मौत की वजह का खुलासा नहीं किया है।

कैसे कामयाबी की सीढ़ी चढ़े देवेश

देवेश मिस्त्री संयुक्त अरब अमीरात (UAE) ही नहीं पूरे अरब जगत में डिजिटल डिजाइन इकोसिस्टम की एक जानी-मानी हस्ती थे। देवेश मिस्त्री ने यूजर्स डिजाइनों पर ध्यान केंद्रित करके इस क्षेत्र में डिजिटल एक्सपीरिएंस बेस्ड बिजनेस को आकार देने में मदद की। असल में मुंबई के रहने वाले और फिजिक्स में ट्रेंड मिस्त्री ने टेक्निकल एक्सपर्टीज को इंसानी व्यवहार के साथ मिलाया, जो उनके काम को दिखाता था।

देवेश मिस्त्री ने 1990 के दशक के अंत में कोडिंग से अपना करियर शुरू किया लेकिन उनकी दिलचस्पी यह समझने में बदल गई कि लोग डिजिटल प्रोडक्ट्स के साथ कैसे इंटरैक्ट करते हैं। इसससे आखिरकार RBBi बना, जो मिडिल ईस्ट की पहली UX–UI-फोकस्ड एजेंसियों में से एक थी। इससे उन्होंने डिजिटल दर्जनों एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने पर फोकस करते हुए डिजाइन में कदम रखा।

शिक्षा की दुनिया में भी किया काम

देवेश ने माइक्रोसॉफ्ट, आईबीएम, टेल्स्ट्रा ऑस्ट्रेलिया, कॉमनवेल्थ बैंक ऑफ ऑस्ट्रेलिया, मिनी कूपर, मास्टरकार्ड, लॉरियल, एमिरेट्स एनबीडी और क्लीवलैंड क्लिनिक अबू धाबी सहित कई ग्लोबल फर्मों के साथ काम किया। मिस्त्री एजुकेशन वर्ल्ड में भी एक्टिव रहे।

उन्होंने दुबई यूनिवर्सिटी में लेक्चरर और करिकुलम डेवलपर के रूप में काम किया। इससे पहले सिडनी में यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी में पढ़ाया। उन्हें एक ऐसे मेंटर के तौर पर बहुत इज्जत दी जाती थी, जिन्होंने टैलेंट को तराशने में बहुत इन्वेस्ट किया।

साभार : नवभारत टाइम्स

‘गांधी जी की राजनीतिक यात्रा के कुछ पन्ने’ पुस्तक के बारे में जानने के लिए लिंक पर क्लिक करें :

https://matribhumisamachar.com/2025/12/10/86283/

आप इस ई-बुक को पढ़ने के लिए निम्न लिंक पर भी क्लिक कर सकते हैं:

https://www.amazon.in/dp/B0FTMKHGV6

यह भी पढ़ें : 1857 का स्वातंत्र्य समर : कारण से परिणाम तक

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

सैन जोस: अमेरिकी दूतावास के बाहर विरोध की लहर; “ट्रंप, लैटिन अमेरिका छोड़ो” के लगे नारे

सैन जोस. कोस्टा रिका की राजधानी सैन जोस में अमेरिकी प्रशासन की हालिया विदेश नीतियों, विशेष …