शनिवार, दिसंबर 27 2025 | 12:07:28 PM
Breaking News
Home / अंतर्राष्ट्रीय / चीन ने अमेरिका पर जवाबी हमला करते हुए लगाया 84 प्रतिशत टैरिफ

चीन ने अमेरिका पर जवाबी हमला करते हुए लगाया 84 प्रतिशत टैरिफ

Follow us on:

बीजिंग. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा लगाए गए टैरिफ से वर्ल्ड इकोनॉमी में शुरू हुआ वॉर अब और तेज हो गया है. टैरिफ को लेकर अमेरिका और चीन में महायुद्ध सा छिड़ गया है. डोनाल्ड ट्रंप के 104 प्रतिशत वाले टैरिफ के जवाब में चीन ने भी करारा जवाब दिया है. चीन ने अब अमेरिकी सामानों पर 84 प्रतिशत अतिरिक्त टैरिफ लगा दिया है. चीन के कॉमर्स मंत्रालय ने इस बात की घोषणा की. चीनी मंत्री के अनुसार यह टैरिफ कल से लागू होगा. मालूम हो कि बीते दिनों अमेरिका ने चीन पर 104 प्रतिशत टैरिफ लगाने की घोषणा की थी. जिसके जवाब में आज चीन ने घोषणा की कि वह गुरुवार से अमेरिकी वस्तुओं पर 84 प्रतिशत तक टैरिफ लगाएगा, जो पहले से घोषित 34 प्रतिशत से काफी ज्यादा है.

अमेरिका का चीन पर 104 प्रतिशत टैरिफ आज से लागू

मालूम हो कि अमेरिका का चीन पर लगाया गया 104% टैरिफ आज से लागू हो गया है. इस कारण अब अमेरिका पहुंचने वाले चीनी सामान दोगुने दाम से भी ज्यादा कीमत पर बिकेंगे. इसके जवाब में अब चीनी सरकार ने भी 84 प्रतिशत अतिरिक्त टैरिफ लगाने की घोषणा कर दी है.

चीन बोला- ट्रंप टैरिफ वॉर भड़काएंगे तो चीन अंत तक लड़ेगा

इससे पहले अमेरिकी 104 प्रतिशत टैरिफ पर चीन के विदेश मामलों के प्रवक्ता ने कहा कि चीनी लोगों के विकास के वैध अधिकार को उसके सामानों पर शुल्क लगाकर वंचित नहीं किया जाना चाहिए. लिन जियान ने अमेरिका पर धमकाने का आरोप लगाया, और ट्रम्प के प्रशासन से बातचीत के माध्यम से विवाद को हल करने के लिए समानता, आपसी सम्मान और पारस्परिकता का रवैया प्रदर्शित करने की अपील की.  साथ ही चीन के विदेश मामलों के प्रवक्ता ने यह भी कहा कि अगर ट्रम्प व्यापार युद्ध को भड़काने पर जोर देते हैं, तो चीन अंत तक लड़ने के लिए मजबूर हो जाएगा.

साभार : एनडीटीवी

भारत : 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि) व/या भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

सारांश कनौजिया की पुस्तकें

ऑडियो बुक : भारत 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि)

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

केवल नवंबर महीने में ही 1,71,055 अफगानिस्तानी नागरिक पाकिस्तान से अफगानिस्तान वापस लौटे

काबुल. पाकिस्तान से वर्ष 2025 में 10 लाख से अधिक लोगों के स्वदेश लौटने के …