शुक्रवार, जनवरी 16 2026 | 07:37:36 PM
Breaking News
Home / व्यापार / आरटीएक्स से लैस नए टीयूएफ और आरओजी सीरीज़ के एंट्री-लेवल लैपटॉप्स के साथ एसुस ने गेमिंग की दुनिया में रखा एक और कदम

आरटीएक्स से लैस नए टीयूएफ और आरओजी सीरीज़ के एंट्री-लेवल लैपटॉप्स के साथ एसुस ने गेमिंग की दुनिया में रखा एक और कदम

Follow us on:

पुणे, जून 2025 : भारत की नंबर 1 गेमिंग ब्रांड रिपब्लिक ऑफ गेमर्स (आरओजी) की कंपनी एसुस इंडिया ने अपने आरओजी और टीयूएफ गेमिंग सीरीज़ में पाँच नए हाई-परफॉर्मेंस मॉडल लॉन्च किए हैं। ये डिवाइसेज खासतौर पर उन यूजर्स के लिए डिज़ाइन किए गए हैं, जो हाई-परफॉर्मेंस गेमिंग की दुनिया में नए हैं, लेकिन प्रीमियम एक्सपीरियंस से कोई समझौता नहीं करना चाहते। ये नए लैपटॉप गेमिंग के साथ-साथ क्रिएटिव कंटेंट बनाने वालों के लिए भी शानदार अपग्रेड है। टीयूएफ गेमिंग ए16 और टीयूएफ गेमिंग एफ16 में एनवीडिया® जीफोर्स आरटीएक्स™ 5070 जीपीयू तक की पावर है और ये दोनों मॉडल दमदार परफॉर्मेंस के साथ-साथ मजबूत और टिकाऊ डिज़ाइन भी देते हैं। एसुस ने गेमिंग टेक्नोलॉजी को और आगे बढ़ाते हुए 2025 की एनवीडिया जीपीयू सीरीज़ के साथ आरओजी जेफ़ायरस जी14 आरटीएक्स 5060 के साथ और आरओजी स्ट्रिक्स जी16 आरटीएक्स 5070 और 5060 वेरिएंट्स भी पेश किए हैं। इन नए लैपटॉप्स के साथ एसुस आरओजी एक बार फिर से गेमिंग का स्तर ऊपर उठा रहा है, जिसमें शानदार परफॉर्मेंस, एडवांस टेक्नोलॉजी और पूरी तरह से इमर्सिव गेमिंग एक्सपीरियंस शामिल है।
कीमत और उपलब्धता
मॉडल
शुरुआती कीमतें (भारतीय रुपए में )
प्लेटफॉर्म्स
टीयूएफ गेमिंग एफ16
1,44,990 रुपए
ऑफलाइन: आरओजी स्टोर्स, एसुस एक्सक्लूसिव स्टोर्स, क्रोमा, विजय सेल्स, रिलायंस और अन्य अधिकृत रिटेल पार्टनर्स पर उपलब्ध।
ऑनलाइन: एसुस ई-शॉप और अमेज़न पर उपलब्ध।
टीयूएफ गेमिंग ए16
1,69,990 रुपए
ऑफलाइन: आरओजी स्टोर्स, एसुस एक्सक्लूसिव स्टोर्स और अधिकृत रिटेल पार्टनर्स पर उपलब्ध।

ऑनलाइन: एसुस ई-शॉप, फ्लिपकार्ट और अमेज़न पर उपलब्ध।
आरओजी स्ट्रिक्स जी16
1,69,990 रुपए
ऑफलाइन: आरओजी स्टोर्स, एसुस एक्सक्लूसिव स्टोर्स, क्रोमा, विजय सेल्स, रिलायंस और अन्य अधिकृत रिटेल पार्टनर्स पर उपलब्ध।
ऑनलाइन: एसुस ई-शॉप, फ्लिपकार्ट और अमेज़न पर उपलब्ध।
आरओजी जेफ़ायरस जी14
1,84,990 रुपए
ऑफलाइन: आरओजी स्टोर्स, एसुस एक्सक्लूसिव स्टोर्स, क्रोमा, विजय सेल्स, रिलायंस और अन्य अधिकृत रिटेल पार्टनर्स पर।
ऑनलाइन: एसुस ई-शॉप, फ्लिपकार्ट और अमेज़न पर उपलब्ध।

गेमिंग लाइनअप की नई रेंज पर टिप्पणी करते हुए, एसुस इंडिया के वाइस प्रेसिडेंट, कंज़्यूमर और गेमिंग पीसी, अर्नोल्ड सू ने कहा, “2025 का नया आरओजी और टीयूएफ लाइनअप एसुस की गेमिंग इनोवेशन की सीमाओं को आगे बढ़ाने की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। एनवीडिया जीफोर्स आरटीएक्स 50-सीरीज के नए जीपीयू और नेक्स्ट-जेन प्रोसेसर को शामिल कर हम हर गेमर की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए बेहतरीन प्रदर्शन, पोर्टेबिलिटी और मजबूती प्रदान कर रहे हैं। हम हमेशा नई और अनोखी सोच व अनुभवों की तलाश में रहते हैं, और यही अनुभव हम भारतीय गेमिंग कम्युनिटी को देना चाहते हैं। वर्षों से एसुस आरओजी ने अपने गेमिंग प्रोडक्ट पोर्टफोलियो को दमदार और विविध मशीनों के साथ मजबूत किया है और ये नया लाइनअप भी कुछ कम नहीं है। इस लॉन्च के साथ, हम भारत में आरओजी इकोसिस्टम को और सशक्त बना रहे हैं, ताकि गेमर्स और क्रिएटर्स को परफॉर्मेंस-फर्स्ट डिवाइसेज की एक विस्तृत रेंज मिल सके।”

Featured Article

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

भारतीय अर्थव्यवस्था की ‘सुपरफास्ट’ रफ्तार: क्यों डेलॉयट और वर्ल्ड बैंक हैं भारत पर फिदा?

मुंबई. डेलॉयट (Deloitte) और वर्ल्ड बैंक (World Bank) की ताजा रिपोर्टों ने भारतीय अर्थव्यवस्था की …