शुक्रवार, दिसंबर 05 2025 | 11:49:59 PM
Breaking News
Home / अंतर्राष्ट्रीय / मॉरीशस के प्रधानमंत्री डॉ. नवीन चंद्र रामगुलाम तीन दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे

मॉरीशस के प्रधानमंत्री डॉ. नवीन चंद्र रामगुलाम तीन दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे

Follow us on:

लखनऊ. मॉरीशस के प्रधानमंत्री डॉ. नवीन चंद्र रामगुलाम तीन दिवसीय दौरे पर आज वाराणसी पहुंचे। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और जिले के प्रभारी मंत्री सुरेश खन्ना ने उनका एयरपोर्ट पर स्वागत किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल मॉरीशस के प्रधानमंत्री के साथ द्विपक्षीय वार्ता में भाग लेने के लिए वाराणसी पहुंचेंगे। वैश्विक कूटनीति की दृष्टि से महत्वपूर्ण इस बैठक में व्यापारिक, सांस्कृतिक और विरासत सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा होगी।

मॉरीशस के प्रधानमंत्री डॉ. नवीन चंद्र रामगुलाम के काशी आगमन पर एयरपोर्ट पर ही उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। काशीवासियों ने एयरपोर्ट से होटल के रास्ते में जगह जगह सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर उनका स्वागत किया। श्री रामगुलाम के दौरे के मद्देनज़र पूरे शहर को आकर्षक ढंग से सजाया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मॉरिशस के प्रधानमंत्री के सात द्विपक्षीय वार्ता में शामिल होने कल सुबह वाराणसी पहुंचेंगे। इस दौरान दोनों नेता विकास साझेदारी, क्षमता निर्माण और सहयोग के संपूर्ण आयाम की समीक्षा करेंगे। इस दौरान सुरक्षा को लेकर पुख्ता इंतज़ाम किए गए हैं।

वाराणसी के पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने बताया कि पूरे शहर में पर्याप्त संख्या में स्थानीय पुलिस के साथ पीएसी, एटीएस, क्यूआरटी और आरएएफ की भी तैनाती की गई है।   लगभग पाँच हज़ार पुलिसकर्मी, पचास गजेटेड ऑफर और पंद्रह आईपीएस ऑफिसर ड्यूटी पर तैनात किए गए हैं। पूरे रूट की पूरे कार्यक्रम की ड्रोन कैमरे के माध्यम से निगरानी की जाएगी। जगह जगह सीसीटीवी लगाए गए हैं। उसके लिए कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। काशी प्रवास के दौरान प्रधानमंत्री रामगुलाम विश्वनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन करेंगे और गंगा आरती में भी शामिल होंगे। शुक्रवार को वह अयोध्या के लिए रवाना होंगे।

SHABD, September 10, 2025

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम को दो पासपोर्ट मामले में कोर्ट ने सात साल की सजा सुनाई गई

लखनऊ. समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान के बेटे और पूर्व विधायक अब्दुल्ला आजम को …