बुधवार, अप्रैल 23 2025 | 03:06:35 AM
Breaking News
Home / राज्य / पश्चिम बंगाल / ममता बनर्जी के मंत्री सिद्दीकुल्ला चौधरी की कोलकाता को ठप करने की दी धमकी

ममता बनर्जी के मंत्री सिद्दीकुल्ला चौधरी की कोलकाता को ठप करने की दी धमकी

Follow us on:

कोलकाता. संसद के दोनों सदनों में वक्फ बोर्ड संशोधन बिल पास होने के बाद इसे राष्ट्रपति की मंजूरी के बाद केंद्र सरकार देश में लागू कर चुकी है लेकिन पश्चिम बंगाल में इस कानून के खिलाफ मचा सियासी घमासान खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी सरकार में मंत्री सिद्दीकुल्ला चौधरी अब अपने कोलकाता ठप करने के ऐलान को लेकर सुर्खियों में आ गए हैं। 10 अप्रैल को सिद्दीकुल्ला चौधरी ने कोलकाता के रामलीला मैदान में एक विशाल रैली को संबोधित किया। राज्य के लाइब्रेरी मंत्री हैं।

नए कानून को वापस लेने की मांग

इसमें उन्होंने वक्फ बोर्ड संशोधन विधेयक को वापस लेने की मांग उठाई। सिद्दीकुल्ला चौधरी ने कहा कि अगर कोलकाता में जाम लगाना है तो हम कोलकाता में 50 जगहों पर 2000 लोगों के समूह को इकट्ठा करके यातायात रोक सकते हैं। चौधरी ने आगे कहा, ‘हमने अभी तक ऐसा नहीं किया है, लेकिन बाद में ऐसा होगा। जिलों के बाद हम कोलकाता पर अपनी पकड़ मजबूत करेंगे। कोलकाता में 50 जगहों पर 10,000 लोग होंगे। पूर्बा बर्धमान के मंगलकोट निर्वाचन क्षेत्र से विधायक ने आरएसएस और भाजपा पर मुस्लिम समुदाय को निशाना बनाने का भी आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में टीएमसी सरकार के तहत मुसलमान खुद को सुरक्षित महसूस करते हैं।

जमीयत उलेमा-ए-हिंद का जिम्मा

सिद्दीकुल्लाह चौधरी पिछले कई दिनों से राज्य में वक्फ (संशोधन) अधिनियम के खिलाफ विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे हैं। चौधरी के पास जमीयत उलेमा ए हिंद की भी जिम्मेदारी है। चौधरी पश्चिम बंगाल यूनिटी के प्रमुख हैं। 76 साल के चौधरी का जन्म 10 जनवरी, 1949 को हुआ था। चौधरी ने दारुल उलूम देवबंद से पढ़ाई की है। चौधरी को ममता बनर्जी ने पहली बार मई, 2016 में मंत्री बनाया था। तृणमूल कांग्रेस में आने से पहले सिद्दीकुल्लाह चौधरी कांग्रेस में थे। नंदीग्राम आंदोलन में सिद्दीकुल्लाह चौधरी को पहचान मिली थी। सिद्दीकुल्लाह चौधरी पहले लोकसभा चुनाव लड़ चुके हैं। चौधरी के वक्फ कानून पर आए बयानों की बीजेपी नेता और आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने आलोचना की है। मालवीय ने लिखा है कि चौधरी को ममता बनर्जी का पूरा समर्थन हासिल है। केंद्र सरकार ने राष्ट्रपति की मुहर के बाद 8 अप्रैल को नए वक्फ कानून को देश में लागू कर दिया था।

साभार : नवभारत टाइम्स

भारत : 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि) व/या भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

सारांश कनौजिया की पुस्तकें

ऑडियो बुक : भारत 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि)

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

ममता बनर्जी ने इमामों से मुलाकात कर पश्चिम बंगाल में वक्फ संशोधन कानून न लागू होने देने का दिया भरोसा

कोलकाता. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी लगातार चौथी बार चुनावी जंग फतह करने के …

News Hub