शनिवार, दिसंबर 06 2025 | 06:38:39 AM
Breaking News
Home / राज्य / दक्षिण-भारत / सबरीमाला मंदिर में सोने की हेराफेरी के मामले में हाईकोर्ट ने आपराधिक केस दर्ज करने का दिया आदेश

सबरीमाला मंदिर में सोने की हेराफेरी के मामले में हाईकोर्ट ने आपराधिक केस दर्ज करने का दिया आदेश

Follow us on:

तिरुवनंतपुरम. प्रसिद्ध हिंदू तीर्थस्थल सबरीमाला मंदिर में स्वर्ण-पल्लवन (सोने की परत) की कथित चोरी के मामले में केरल हाईकोर्ट ने आपराधिक मामला दर्ज करने का आदेश दिया है। उच्च न्यायालय ने शुक्रवार (10 अक्तूबर) को विशेष जांच दल (एसआईटी) को सबरीमाला भगवान अयप्पा मंदिर के ‘द्वारपालक’ मूर्तियों से सोना चोरी के मामले में आपराधिक मामला दर्ज करने और जांच शुरू करने का आदेश दिया है।

हाईकोर्ट ने माना सोने का हेराफेरी हुई

न्यायमूर्ति राजा विजयराघवन वी और न्यायमूर्ति के वी जयकुमार की पीठ ने यह आदेश दिए हैं। बेंच ने निर्देश जारी करते हुए कहा कि अब तक की गई जांच से ऐसा प्रतीत होता है कि द्वारपालक मूर्तियों में सोने की हेराफेरी हुई है। इसी के साथ बेंच ने एसआईटी को छह हफ्ते के अंदर जांच रिपोर्ट दाखिल करने और हर दो हफ्ते में एक बार जांच की स्टेटस रिपोर्ट पेश करने का भी निर्देश दिया है। वहीं अदालत ने कहा कि जांच से जुड़ी कोई भी जानकारी सार्वजनिक नहीं होनी चाहिए।

पीठ ने आगे कहा कि उसके समक्ष पेश विजिलेंस रिपोर्ट से यह भी पता चला है कि “काफी मात्रा में सोना – लगभग 474.9 ग्राम – उन्नीकृष्णन पोट्टी (सोने की परत चढ़ाने का प्रस्ताव देने वाले प्रायोजक) को सौंप दिया गया था।” अदालत ने कहा कि हालांकि, रिकॉर्ड से यह पता नहीं चलता कि सोने की यह मात्रा त्रावणकोर देवस्वोम बोर्ड (टीडीबी ) को (उसके द्वारा) सौंपी गई थी।

सभी पहलुओं की भी जांच करने का निर्देश

पीठ ने अपने द्वारा गठित विशेष जांच दल (एसआईटी) को ‘द्वारपालक’ मूर्तियों के मामले के साथ-साथ जांच के दौरान सामने आने वाले अन्य सभी पहलुओं की भी जांच करने का निर्देश दिया है।  बेंच ने यह भी कहा कि एसआईटी “यह सुनिश्चित करने के लिए कि जांच अत्यंत विवेक और ईमानदारी से की जाए” अदालत के प्रति “सीधे जवाबदेह” होगी।

केंद्रीय मंत्री सुरेश गोपी ने केरल सरकार को घेरा

सबरीमाला मंदिर में सोना चोरी को लेकर केरल सरकार सवालों के घेरे में हैं। इस बीच केंद्रीय मंत्री सुरेश गोपी ने कहा कि फिल्मी हस्तियों के खिलाफ जांच सबरीमाला सोना चोरी विवाद से ध्यान भटकाने की कोशिश है। पलक्कड़ के अकाथेथरा में एक जनसभा के दौरान सवालों के जवाब में केंद्री मंत्री ने कहा कि सबरीमाला सोने के मुद्दे को कमजोर बनाने के लिए दो फिल्म अभिनेताओं को मुद्दा जनता के सामने लाया गया है। हालांकि उन्होंने अभिनेताओं या मामले के बारे में कुछ नहीं बताया। उन्होंने आगे कहा कि राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) अपनी जांच तेज कर रहे हैं। एक केंद्रीय मंत्री होने के नाते मुझे इस पर और कोई टिप्पणी नहीं करनी चाहिए। उन्होंने साफ कहा कि ऐसी घटनाएं असामान्य नहीं है।
साभार : अमर उजाला
मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

केरल के स्काई-डाइनिंग सेंटर में जमीन से 120 फीट ऊपर फंसे पर्यटकों का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

तिरुवनंतपुरम. केरल के इडुक्की जिले के अनाचल में एक निजी स्काई-डाइनिंग सुविधा में शुक्रवार को …