बुधवार, दिसंबर 10 2025 | 03:11:07 AM
Breaking News
Home / राज्य / दक्षिण-भारत / 365 किलो चांदी की चोरी के मामले में पुलिस ने जीजा-साले और भतीजे को किया गिरफ्तार

365 किलो चांदी की चोरी के मामले में पुलिस ने जीजा-साले और भतीजे को किया गिरफ्तार

Follow us on:

जयपुर. तमिलनाडु के चेन्नई से 6.4 करोड़ रुपए की चांदी चोरी कर भागे जीजा, साले और भतीजे को झुंझुनूं से पकड़ा गया है। एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (एजीटीएफ) और पिलानी पुलिस ने आरोपियों से करीब 365 किलो चांदी बरामद की है। तीनों आरोपी चेन्नई में चांदी गलाने की फैक्ट्री चलाते थे। स्थानीय व्यापारी उनको चांदी गलाने के लिए देते थे। 3 अक्टूबर को तीनों सारा सामान पैक कर वहां से भाग गए। आरोपी ट्रांसपोर्ट के जरिए चोरी का सामान पिलानी लेकर आए। झुंझुनूं सहित राजस्थान के कई हिस्सों में चांदी का सामान खपाना चाहते थे।

2 दिन पहले ही किराए पर लिया था घर

एसपी बृजेश ज्योति उपाध्याय ने बताया- इनपुट मिला था कि चेन्नई से चोरी की गई बड़ी मात्रा में चांदी झुंझुनूं जिले में लाई जा रही है। 6 अक्टूबर को सूचना मिलते ही पुलिस ने निगरानी बढ़ा दी। इंटेलिजेंस के बाद टीम ने पिलानी कस्बे में राजगढ़ रोड स्थित एक कॉलोनी में धर्मपाल जांगिड़ के मकान पर छापेमारी की, जहां तीन व्यक्ति मौजूद मिले। इन तीनों आरोपियों ने 2 दिन पहले ही किराए पर घर लिया था। मकान की तलाशी में चांदी के बर्तन, चांदी की ईंटें और सजावटी सामान बरामद हुआ, जिनका कुल वजन 365 किलो 715 ग्राम निकला। माल को जब्त कर मौके पर मौजूद 3 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया।

बड़े भाई की मौत के बाद आरोपी ने संभाली फैक्ट्री

बृजेश ज्योति उपाध्याय ने बताया- मुख्य आरोपी विकास का बड़ा भाई विजय जांगिड़ चेन्नई में चांदी गलाने की फैक्ट्री चलाता था। उसे स्थानीय व्यापारी चांदी गलाने के लिए देते थे। 2 साल पहले विजय की मौत हो गई थी। इसके बाद छोटे भाई विकास जांगिड़ ने अपने साले राजबीर जांगिड़ और भतीजे निखिल जांगिड़ के साथ मिलकर इसी काम को संभाला।

3 अक्टूबर को तीनों सारा सामान पैक कर वहां से भाग निकले और 7 अक्टूबर को ट्रांसपोर्ट से सामान को पिलानी लाए। वे चांदी का सामान झुंझुनूं सहित राजस्थान के कई हिस्सों में खपाना चाहते थे। इस बीच 5 अक्टूबर को चेन्नई में व्यापारियों ने एफआईआर दर्ज करवाई। एसपी ने बताया- चेन्नई पुलिस टीम जल्द ही झुंझुनूं पहुंचेगी, ताकि बरामद माल का मिलान वहां दर्ज चोरी के सामान से कराया जा सके। ट्रांसपोर्ट के आधार पर मिली लोकेशन से लेकर पिलानी तक लगे सीसीटीवी के फुटेज खंगाले गए।

सीसीटीवी फुटेज से सटीक लोकेशन का पता लगाया

एसपी बृजेश ज्योति उपाध्याय ने बताया- एजीटीएफ झुंझुनूं के कॉन्स्टेबल सुरेंद्र काजला और जगदीप ने चेन्नई से चोरी की चांदी झुंझुनूं पहुंचने की सूचना को ट्रैक किया। फिर जयपुर से पिलानी तक के सीसीटीवी फुटेज खंगाले और सटीक लोकेशन का पता लगाया।

साभार : दैनिक भास्कर

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

सेबी और आईईपीएफए ने जयपुर में चौथा निवेशक शिविर आयोजित किया

जयपुर, दिसंबर, 2025: सिक्योरिटीज़ एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (सेबी) और मिनिस्ट्री ऑफ कॉरपोरेट अफेयर्स …