रविवार, दिसंबर 14 2025 | 12:13:18 PM
Breaking News
Home / अन्य समाचार / इजरायल ने लेबनान पर की एयर स्ट्राइक, हिजबुल्लाह था निशाना

इजरायल ने लेबनान पर की एयर स्ट्राइक, हिजबुल्लाह था निशाना

Follow us on:

येरुशुलम. इजरायल-हमास के बीच युद्धविराम हो गया है. शांति समझौते के बाद गाजा में लोग अपने खंडहर बन चुके घरों में वापस लौट रहे हैं. वहीं इजरायली सेना पीछे होने लगी है. इस सबके बीच इजरायल की सेना ने शनिवार को दक्षिण लेबनान में हवाई हमले किए. सेना का कहना है कि यह हमला हिजबुल्लाह आतंकवादी संगठन के उन ठिकानों पर किया गया जहां ‘आतंकी ढांचे को दोबारा खड़ा करने के लिए इस्तेमाल किए जा रहे इंजीनियरिंग उपकरण’ रखे गए थे. IDF ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, ‘सेना ने उत्तरी कमान के नेतृत्व में हवाई हमले किए हैं. निशाना बनाए गए स्थानों पर हिजबुल्लाह के पास ऐसे इंजीनियरिंग टूल्स रखे थे जिनका उपयोग दक्षिण लेबनान में आतंकवादी ढांचे को दोबारा बनाने में किया जा रहा था.’
सेना ने आगे कहा कि हिजबुल्लाह लेबनानी नागरिकों की सुरक्षा को खतरे में डाल रहा है और उन्हें ‘मानव ढाल’ की तरह इस्तेमाल कर रहा है. यह गतिविधि इजरायल और लेबनान के बीच हुए समझौतों का उल्लंघन है. सेना ने साफ कहा कि वह ‘इजरायल की सुरक्षा के लिए ऐसे अभियानों को जारी रखेगी.’ लेबनान के सिडोन जिले के अल-नजरियाह गांव में यह हमला हुआ. हिजबुल्लाह से जुड़े चैनल अल-मनार टीवी ने फुटेज जारी किया जिसमें एक विशाल विस्फोट और नारंगी धुएं का गुबार दिखा. अल-जजीरा की रिपोर्ट के अनुसार, इन हवाई हमलों में कम से कम एक व्यक्ति की मौत हो गई और दो लोग घायल हुए.

क्या बोला लेबनान?

रिपोर्ट के मुताबिक, यह हमला बुलडोजर और खुदाई करने वाली मशीनों के प्रदर्शनी स्थल पर था, जहां भारी मशीनरी रखी हुई थी. लेबनान के राष्ट्रपति जोसफ आउन (Joseph Aoun) ने इस हमले की कड़ी निंदा की है. उन्होंने कहा, ‘दक्षिण लेबनान फिर से इजरायली हमले का निशाना बना है. यह हमला नागरिक प्रतिष्ठानों पर किया गया है, जो किसी भी तरह से जायज नहीं ठहराया जा सकता.’ लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने भी पुष्टि की है कि हमले में एक व्यक्ति की मौत हुई और दो घायल हुए हैं.
इस हमले से ठीक पहले लेबनान में 32 लोगों की गिरफ्तारी हुई थी. इन पर आरोप है कि उन्होंने इजरायल को हिजबुल्लाह से जुड़ी जानकारी दी, जिससे कुछ हमलों को अंजाम दिया गया. वहीं इजरायल और हिजबुल्लाह के बीच एक साल से ज्यादा समय से तनाव बना हुआ है. दोनों के बीच दो महीने तक खुला युद्ध भी चला, जिसमें इजराइल ने हिजबुल्लाह के कई वरिष्ठ कमांडरों को मार गिराया था.
साभार : न्यूज18
मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

100 अरब अमेरिकी डॉलर के ईएफटीए निवेश से राष्ट्र के नवाचार और सटीक विनिर्माण को बढ़ावा मिलेगा: पीयूष गोयल

केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री श्री पीयूष गोयल ने कहा कि भारत ने ऑस्ट्रेलिया, संयुक्त …