रविवार, दिसंबर 14 2025 | 01:16:21 PM
Breaking News
Home / राष्ट्रीय / भारतीय नौसेना ने गुरुग्राम में आईएनएस अरावली को कमीशन किया

भारतीय नौसेना ने गुरुग्राम में आईएनएस अरावली को कमीशन किया

Follow us on:

भारतीय नौसेना के नवीनतम नौसैनिक बेस, आईएनएस अरावली को 12 सितंबर 2025 को नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश के त्रिपाठी की उपस्थिति में गुरुग्राम में कमीशन किया गया।

एक शानदार कमीशनिंग समारोह में, नौसेना प्रमुख को 50 जवानों द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। यूनिट के पहले कमांडिंग ऑफिसरकैप्टन सचिन कुमार सिंह ने संस्कृत में मंगलाचरण का पाठ किया और उसके बाद कमीशनिंग वारंट पढ़ा। एनडब्ल्यूडब्ल्यूए की अध्यक्ष श्रीमती शशि त्रिपाठी ने कमीशनिंग पट्टिका के अनावरण के बाद, राष्ट्रीय गान की धुन पर नौसेना ध्वज फहराया। राष्ट्रीय गान के अंतिम स्वर के साथ ही मस्तूल पर कमीशनिंग पताका फहरा दी गई।

कमीशनिंग समारोह में वाइस एडमिरल संजय वात्सायन, वीसीएनएस, वाइस एडमिरल तरुण सोबती, डीसीएनएस, वरिष्ठ नौसेना अधिकारी और विशिष्ट अतिथि भी उपस्थित थे।

नौसेना प्रमुख ने अपने संबोधन में कहा कि आईएनएस अरावली एक मज़बूत प्रशासनिक और लॉजिस्टिक सहायता के लिए आधार प्रदान करता है, जो सुविधाओं के बढ़ने और जटिलता के अनुरूप है, जिससे निर्बाध संचालन सुनिश्चित होता है। “यह नया बेस न केवल प्रौद्योगिकी का हब होगा, बल्कि हमारे प्लेटफार्मों और साझेदारों को महासागरों के पार जोड़ने वाला सहयोग का केंद्र भी होगा, जो हमारे माननीय प्रधानमंत्री के सहयोगात्मक दृष्टिकोण, अर्थात् महासागर, यानी (म्यूचुअल एंड होलिस्टिक एडवांसमेंट फॉर सिक्योरिटी एंड ग्रोथ एक्रॉस रीजन) का सच्चा प्रतीक है, और हिंद महासागर क्षेत्र में एक पसंदीदा सुरक्षा भागीदार के रूप में भारत की भूमिका को और मज़बूत करेगा।”

कमांडिंग ऑफिसर और कमीशनिंग क्रू को बधाई देते हुए नौसेना प्रमुख ने उन्हें नौसेना के कर्तव्य, सम्मान और साहस के मूल मूल्यों को बनाए रखने के लिए प्रोत्साहित किया, “जैसा कि आप सूचना प्रभुत्व के माध्यम से उत्कृष्टता की ओर अपना मार्ग प्रशस्त करते हैं।”

आईएनएस अरावली, जिसका नाम अविचल अरावली पर्वतमाला से लिया गया है, भारतीय नौसेना के विभिन्न सूचना और संचार केंद्रों को सहायता प्रदान करेगा, जो भारत और भारतीय नौसेना के कमांड, नियंत्रण और समुद्री डोमेन जागरूकता (एमडीए) ढांचे के लिए महत्वपूर्ण हैं।

समुद्रिकसुरक्षायाः सहयोगं’ या ‘सहयोग के माध्यम से समुद्री सुरक्षा’ के आदर्श वाक्य से प्रेरित है और नौसेना बेस सहायक और सहयोगी लोकाचार का उदाहरण प्रस्तुत करता है, जो नौसेना इकाइयों, एमडीए केंद्रों और संबद्ध हितधारकों के साथ सहजता से काम करता है।

बेस के शिखर पर केन्द्रीय पर्वतीय छवि है जो अटूट और मजबूत अरावली पर्वतमाला का प्रतीक है, तथा उगता हुआ सूर्य शाश्वत सतर्कता, सुदृढ़ता और ऊर्जा का प्रतीक है, साथ ही संचार और एमडीए के क्षेत्र में विशिष्ट तकनीकी क्षमताओं के उदय का भी प्रतीक है।

इस प्रकार, यह शिखर भारत के समुद्री हितों की रक्षा के लिए शाश्वत सतर्कता को सुगम बनाने हेतु बेस की दृढ़ प्रतिबद्धता का प्रतीक है।

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

मनरेगा अब पूज्य बापू ग्रामीण रोजगार गारंटी के नाम से जानी जाएगी, मिलेगा साल में 125 दिन काम

कोलकाता. कैबिनेट ने राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा), 2005 में अहम बदलाव करने का …