रविवार, दिसंबर 07 2025 | 02:34:29 PM
Breaking News
Home / राज्य / पूर्वोत्तर भारत / गृह मंत्रालय ने संबित पात्रा को मणिपुर के लिए दी जेड सुरक्षा

गृह मंत्रालय ने संबित पात्रा को मणिपुर के लिए दी जेड सुरक्षा

Follow us on:

इंफाल. बीजेपी के पूर्वोत्तर प्रभारी और सांसद संबित पात्रा को गृह मंत्रालय ने जेड श्रेणी की सुरक्षा दी है. उन्हें यह सुरक्षा सिर्फ मणिपुर में मिलेगी. आईबी रिपोर्ट के आधार पर गृह मंत्रालय ने उन्हें सुरक्षा बढ़ाई है. अब सीआरपीएफ के कमांडो उन्हें सुरक्षा देंगे. मणिपुर पिछले दो साल से जातीय हिंसा की चपेट में है. एन बीरेन सिंह के इस्तीफे के बाद से राज्य में राजनीतिक हलचल बढ़ी हुई है.

मणिपुर दौरे पर हैं संबित पात्रा

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के वरिष्ठ नेता संबित पात्रा इस समय मणिपुर दौरे पर हैं. उन्होंने मणिपुर के राज्यपाल अजय कुमार भल्ला से बुधवार (12 फरवरी 2025) को 24 घंटे से भी कम समय में दो बार मुलाकात की थी. उन्होंने मणिपुर में बीजेपी विधायकों के साथ बैठक भी की थी. मई 2023 से इंफाल घाटी में रहने वाले मेइती समुदाय और आसपास के पहाड़ी क्षेत्रों में स्थित कुकी-जो समुदायों के बीच जातीय हिंसा में 200 से ज्यादा लोग मारे गए, जबकि हजारों लोग घायल हुए.

कांग्रेस ने संबित पात्रा पर निशाना साधा

कांग्रेस ने संबित पात्रा के मणिपुर दौरे पर सवाल उठाया है. कांग्रेस ने कहा, “क्या संबित पात्रा का इरादा नेतृत्व संकट को हल करना है? बीजेपी नेताओं के लिए यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि वे अपना खुद का मुख्यमंत्री नहीं चुन पा रहे हैं और विधानसभा सत्र नहीं बुला पा रहे हैं. संबित पात्रा के राज्य के दौरे का उद्देश्य क्या है? क्या वे राज्य को तोड़ने आए हैं?’’

दलाई लामा की सुरक्षा बढ़ाई गई

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने बौद्ध धर्म गुरु दलाई लामा को भी जेड श्रेणी की सुरक्षा दी है. खुफिया विभाग ने दलाई लामा की सुरक्षा को लेकर गृह मंत्रालय को रिपोर्ट सौंपी थी, जिसके बाद ये फैसला लिया गया. इसके तहत अब दलाई लामा को कुल 33 सुरक्षाकर्मी मिलेंगे, जिनमें 12 कमांडो और 6 PSO शामिल हैं, ये 24 घंटे उन्हें सुरक्षा प्रदान करेंगे.

साभार : एबीपी न्यूज

भारत : 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि) व/या भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

सारांश कनौजिया की पुस्तकें

ऑडियो बुक : भारत 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि)

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

असम बहुविवाह निषेध विधेयक विधानसभा में हुआ पारित, अगली बार यूसीसी लागू करने की योजना

गुवाहाटी. असम विधानसभा ने गुरुवार को बहुविवाह पर प्रतिबंध लगाने वाला अहम बिल पास कर …