गुरुवार, दिसंबर 18 2025 | 10:27:51 AM
Breaking News
Home / राज्य / उत्तरप्रदेश / सेल्फी पर भड़की सपा की राज्यसभा सांसद जया बच्चन, दिया युवक को धक्का

सेल्फी पर भड़की सपा की राज्यसभा सांसद जया बच्चन, दिया युवक को धक्का

Follow us on:

नई दिल्ली. समाजवादी पार्टी की राज्यसभा सांसद जया बच्चन अक्सर अपने व्यवहार की वजह से सुर्खियों में रहती हैं. एक बार फिर एक बार फिर वो अपने गुस्से की वजह से चर्चा में हैं. मंगलवार (12 अगस्त) को नेता ने उस समय अपना आपा खो दिया, जब नई दिल्ली के कॉन्स्टिट्यूशन क्लब में एक शख्स ने उनके साथ सेल्फी लेने की कोशिश की. इस पर वो काफी ज्यादा भड़क गईं और उन्होंने उस शख्स को धक्का दे दिया.

दरअसल सोशल मीडिया पर जया बच्चन का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो सेल्फी लेने आए शख्स को धक्का देती हुईं नजर आ रही हैं. वो उस शख्स से कहती हैं ‘क्या कर रहे हैं आप. What is this ?’… वीडियो में देखा जा सकता है कि जया बच्चन कॉन्स्टिट्यूशन क्लब के बाहर किसी से बात कर रहीं होती है. इसी दौरान एक शख्स उनके साइड में खड़े होकर सेल्फी लेने की कोशिश करता है. तभी जया बच्चन गुस्से भड़क जाती हैं.

जया बच्चन ने सेल्फी ले रहे शख्स को दिया धक्का

इसके बाद जया बच्चन उस शख्स को कसकर धक्का मारती हैं और उसे गुस्से से काफा देर तक घूरती रहती हैं. वो शख्स नेता के इस व्यवहार से सकपका जाता है. एक्ट्रेस को भड़कते देख वो प्यार से उनसे माफी भी मांगता है. ये नजारा देखर वहां मौजूद दूसरे लोग भी हैरान रह जाते हैं. वायरल वीडियो में जया लाल रंग की साड़ी के साथ लाल रंग की समाजवादी टोपी पहने नजर आ रही हैं.

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

वीडियो में जया बच्चन के साथ सांसद और शिवसेना (यूबीटी) नेता प्रियंका चतुर्वेदी भी नजर आ रही हैं. इसके बाद आरजेडी नेता मीसा भारती भी उस शख्स से कुछ कहती दिखाई दे रही हैं. इस घटना के बाद जया बच्चन का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो गया. लोग फैन के साथ उनके इस तरह के बर्ताव की काफी आलोचना कर रहे हैं. वैसे ये कोई पहला मौका नहीं है जब जया बच्चन अपने व्यवहार को लेकर सुर्खियों में हैं. इससे पहले भी कई बार तस्वीरे लेने पर पैपराजी पर गुस्सा करती नजर आ चुकी हैं.

साभार : टीवी9 भारतवर्ष

भारत : 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि) व/या भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

सारांश कनौजिया की पुस्तकें

ऑडियो बुक : भारत 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि)

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

विविधता का सम्मान करना हिन्दू धर्म और संस्कृति की विशेषता – डॉ. कृष्ण गोपाल जी

असहिष्णुता से दुनिया में फैली अराजकता, इसका समाधान सिर्फ हिन्दू दर्शन में – डॉ. कृष्ण …