बुधवार, जनवरी 28 2026 | 01:32:38 AM
Breaking News
Home / व्यापार / भारत में खुदरा मुद्रास्फीति दर सितंबर महीने में घटकर 1.54% पर आ गई

भारत में खुदरा मुद्रास्फीति दर सितंबर महीने में घटकर 1.54% पर आ गई

Follow us on:

नई दिल्ली. सितंबर 2025 में भारत की खुदरा महंगाई दर घटकर 1.54% पर आ गई है. यह गिरावट अगस्त में दर्ज 2.07% से भी कम है और RBI के 2% के निचले टारगेट से नीचे है. यह जून 2017 के बाद का सबसे निचला स्तर है. सरकारी आंकड़ों के अनुसार, यह गिरावट मुख्य रूप से खाद्य वस्तुओं की कीमतों में लगातार कमी की वजह से देखने को मिली है.

खाद्य कीमतों में भारी गिरावट से राहत

फूड इंफ्लेशन, जो CPI (Consumer Price Index) का लगभग आधा हिस्सा होता है, सितंबर में -2.28% पर पहुंच गया है. अगस्त में यह गिरावट -0.69% थी. पिछले कुछ महीनों से सब्जियों की कीमतों में दो अंकों की गिरावट जारी है, जिससे कुल महंगाई पर असर पड़ा है. खाद्य वस्तुओं की कीमतें पिछले साल की तुलना में अब सस्ती हो गई हैं, जिससे आम उपभोक्ताओं को राहत मिली है.

ग्रामीण और शहरी इलाकों में भी सस्ती हुई जिंदगी

महंगाई दर में गिरावट का असर ग्रामीण और शहरी दोनों इलाकों में दिखा. ग्रामीण क्षेत्रों में महंगाई दर -2.17% और शहरी क्षेत्रों में -2.47% रही. दोनों ही वर्गों में खाद्य वस्तुओं और आवश्यक चीजों की कीमतें कम होने से उपभोक्ताओं को बड़ी राहत मिली है.

ईंधन और बिजली के दामों में भी राहत

महंगाई के अन्य घटकों की बात करें तो ईंधन और बिजली (Fuel and Light) कैटेगरी में भी राहत देखने को मिली है. सितंबर में इस श्रेणी की महंगाई दर 1.98% रही, जो अगस्त के 2.43% से कम है. इस गिरावट ने ट्रांसपोर्ट और घरेलू खर्चों पर भी सकारात्मक असर डाला है.

RBI की नीति में राहत के संकेत

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने अपनी हालिया मौद्रिक नीति समिति (Monetary Policy Committee) की बैठक में कहा था कि महंगाई घटने से नीति दरों में कटौती की गुंजाइश बढ़ सकती है. हालांकि, बैंक ने इस बार रेपो रेट को स्थिर रखा है, लेकिन उसने इशारा दिया है कि आने वाले महीनों में नीतिगत रियायतें संभव हैं, अगर महंगाई इसी स्तर पर बनी रहती है.

RBI का FY26 के लिए नया महंगाई अनुमान

RBI ने वित्त वर्ष 2025-26 (FY26) के लिए हेडलाइन इंफ्लेशन का अनुमान घटाकर 2.6% कर दिया है, जबकि अगस्त में इसका अनुमान 3.1% था. क्वार्टर के हिसाब से महंगाई का अनुमान इस तरह है- Q2 FY26: 1.8%, Q3 FY26: 1.8%, Q4 FY26: 4%, और Q1 FY27: 4.5%. केंद्रीय बैंक ने कहा कि जोखिम “Evenly Balanced” हैं, यानी कीमतों में उतार-चढ़ाव की संभावना सीमित है.

महंगाई पर कंट्रोल के पीछे के कारण

RBI के मुताबिक, महंगाई घटने के पीछे कई प्रमुख कारण हैं- GST दरों में कमी, खाद्य वस्तुओं की बेहतर सप्लाई, फूड प्रोडक्शन में सुधार, ईंधन की कीमतों में स्थिरता. इन सभी वजहों ने मिलकर महंगाई पर कंट्रोल बनाए रखने में अहम भूमिका निभाई है.

कोर इंफ्लेशन पर भी कंट्रोल

RBI के मुताबिक, कोर इंफ्लेशन यानी खाद्य और ईंधन को छोड़कर बाकी वस्तुओं की महंगाई 4.2% पर स्थिर रही है. इसका मतलब है कि बाकी वस्तुओं की कीमतों में बहुत ज्यादा उतार-चढ़ाव नहीं हुआ है, जिससे कीमतों की स्थिरता बनी हुई है.

काम की बात

कुल मिलाकर, सितंबर के आंकड़े यह दिखाते हैं कि भारत की महंगाई पर फिलहाल कंट्रोल बना हुआ है. RBI का लक्ष्य है कि महंगाई 4% के आसपास स्थिर रहे, और मौजूदा परिस्थितियों में यह संभव नजर आ रहा है. अगर खाद्य कीमतें और ईंधन दरें कंट्रोल में रहती हैं, तो आने वाले महीनों में नीतिगत राहत और ब्याज दरों में कटौती की संभावना मजबूत हो सकती है.

साभार : जी न्यूज

 

‘गांधी जी की राजनीतिक यात्रा के कुछ पन्ने’ पुस्तक के बारे में जानने के लिए लिंक पर क्लिक करें :

https://matribhumisamachar.com/2025/12/10/86283/

आप इस ई-बुक को पढ़ने के लिए निम्न लिंक पर भी कॉल कर सकते हैं:

https://books.google.co.in/books?id=8-6KEQAAQBAJ

 

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक ने लॉन्च किया ईज़ी: खुदरा ग्राहकों को स्मार्ट और सुरक्षित डिजिटल बैंकिंग सुविधा प्रदान करने का लक्ष्य

~ इस स्मार्ट, सरल और पर्सनलाइज़्ड प्लेटफॉर्म पर हर तरह की मोबाइल और इंटरनेट बैंकिंग …