शनिवार, जनवरी 10 2026 | 01:16:11 PM
Breaking News
Home / राज्य / दक्षिण-भारत / तिरुवल्लूर में डीजल से भरी मालगाड़ी में भीषण आग लगने के कारण कई ट्रेनें रद्द

तिरुवल्लूर में डीजल से भरी मालगाड़ी में भीषण आग लगने के कारण कई ट्रेनें रद्द

Follow us on:

चेन्नई. तमिलनाडु से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां तिरुवल्लूर रेलवे स्टेशन के पास रविवार सुबह करीब 5:30 बजे डीजल ले जा रही एक मालगाड़ी की चार बोगियों में अचानक आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि आसमान में ऊंची लपटें और काले धुएं का गुबार दिखाई देने लगा, जिससे आसपास के इलाकों में दहशत फैल गई। दमकल और बचाव दल तुरंत मौके पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। अधिकारियों ने बताया कि किसी के हताहत होने की खबर नहीं है और न ही आसपास की संपत्तियों को नुकसान पहुंचा है। हालांकि डीजल ज्वलनशील होने के कारण आग बुझाना काफी मुश्किल था।

कुल 18 बोहियां जलकर हुई खाक

दक्षिण रेलवे के महाप्रबंधक आरएन सिंह ने रविवार को तिरुवल्लूर के पास मालगाड़ी में लगी भीषण आग को लेकर अहम जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस हादसे में कोई जानमाल का नुकसान नहीं हुआ, जो राहत की बात है। उन्होंने कहा कि हम ट्रेनों का संचालन बहाल करना चाहते हैं। आग तीसरी बोगी से शुरू हुई और 20वीं बोगी तक फैल गई। कुल 18 बोगियां जलकर खाक हो गई हैं और जिस बोगी में आग लगी थी, वह पटरी से उतर गई है।

पहली ट्रेन से समय होगी रवाना

रेलवे ने चेन्नई से कोयंबटूर, बेंगलुरु और केरल की तरफ ट्रेनों का संचालन बहाल करने की तैयारी शुरू कर दी है। आरएन सिंह ने बताया कि पहली ट्रेन दोपहर 3:30 बजे रवाना की जाएगी, और उसके बाद सभी ट्रेनें अपने तय समय पर चलेंगी। उन्होंने कहा कि चेन्नई की ओर आने वाली ट्रेनों को 4-5 घंटे रुकना पड़ सकता है। यात्रियों की सुविधा के लिए अरक्कोनम में बसों और जलपान की व्यवस्था की गई है। साथ ही, स्थानीय ट्रेनों का संचालन भी शुरू किया गया है ताकि यात्रियों को ज्यादा परेशानी न हो। रेलवे के मुताबिक, इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड को भी मौके पर बुलाया गया है, क्योंकि ट्रेन में उसी का डीजल ले जाया जा रहा था। कंपनी बाकी बचे तेल को सुरक्षित हटाएगी, जबकि रेलवे पटरियों की मरम्मत, कोच हटाने और ओवरहेड लाइन की बहाली का काम करेगा। आरएन सिंह ने बताया, “सभी स्टैंडर्ड प्रोटोकॉल का पालन किया गया था, लेकिन कई बार हालात नियंत्रण से बाहर हो जाते हैं। आग लगने का कारण आंतरिक भी हो सकता है और बाहरी भी, इसकी जांच की जाएगी।

फायर सर्विस चीफ ने दी जानकारी

वहीं इस मामले में फायर सर्विस चीफ सीमा अग्रवाल ने बताया कि हमारी टीमें मौके पर हैं और आग बुझाने का काम जारी है। चूंकि बोगियों में डीजल है, इसलिए यह चुनौतीपूर्ण है। अतिरिक्त टीमें भेजी गई हैं। बता दें कि डीजल से भरी मालगाड़ी मणाली से तिरुपति की ओर जा रही थी और आग लगने के बाद एहतियातन आसपास के इलाकों से लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। साथ ही इस रूट की कई ट्रेनों को भी रद्द कर दिया गया है। इसके साथ ही हालात और स्थिति को लेकर सुपरिंटेंडेंट ऑफ पुलिस ए श्रीनिवास पेरुमल ने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि बचाव दलों ने ट्रेन को पूरी तरह से नियंत्रित कर लिया है और अब कोई खतरा नहीं है। वहीं अभी इस मामले में आग लगने के कारण का अभी पता नहीं चला है और जांच जारी है।

चेन्नई से आने-जाने वाली ट्रेन प्रभावित

मालगाड़ी में लगे भीषण आग के चलते चेन्नई से आने-जाने वाली ट्रेनों पर असर पड़ा है। साउदर्न रेलवे ने चेन्नई से चलने वाली आठ ट्रेनों को रद्द कर दिया है और पांच ट्रेनों को दूसरे रास्ते से डायवर्ट किया गया है। हालांकि प्रशासन स्थिति को सामान्य करने में जुटा है।

साभार : अमर उजाला

भारत : 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि) व/या भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

सारांश कनौजिया की पुस्तकें

ऑडियो बुक : भारत 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि)

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

जस्टिस धूलिया समिति केरल के दोनों विश्वविद्यालयों के लिए कुलपति पद हेतु एक-एक नाम दें : सुप्रीम कोर्ट

तिरुवनंतपुरम. केरल के मुख्यमंत्री और राज्यपाल के बीच लगातार चल रहे टकराव पर सुप्रीम कोर्ट …