सोमवार, दिसंबर 08 2025 | 11:04:48 AM
Breaking News
Home / खेल / एशिया महिला कप के फाइनल में पहुंची भारतीय हॉकी टीम

एशिया महिला कप के फाइनल में पहुंची भारतीय हॉकी टीम

Follow us on:

नई दिल्ली. भारत ने वूमेन्स एशिया कप 2025 के फाइनल में जगह पक्की कर ली है। अब भारतीय टीम का फाइनल में मेजबान चीन की टीम से 14 सितंबर को सामना होगा। भारतीय टीम ने 13 सितंबर को अपने आखिरी सुपर-4 मैच में जापान के खिलाफ शुरुआती बढ़त गंवाकर 1-1 से ड्रॉ खेला और फाइनल में जगह बनाने की उम्मीदें बरकरार रखीं। इसके बाद चीन ने सुपर-4 राउंड में साउथ कोरिया को 1-0 से मात देते हुए भारतीय टीम के फाइनल में जाने का रास्ता साफ कर दिया।

बता दें, चीन ने सुपर-4 स्टेज में भारत को हराकर पहले ही फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली थी। इसके बाद भारत ने जापान से ड्रॉ खेला, जिससे उसके फाइनल में जाने की उम्मीदें चीन और कोरिया के बीच होने वाले मैच के नतीजे पर टिक गईं। चीन और कोरिया के बीच हुए मुकाबले में कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी, लेकिन अंत मैच का नतीजा मेजबान टीम के पक्ष में गया और इस तरह भारतीय टीम को फाइनल का टिकट मिल गया।

चीन ने खोला भारत के फाइनल का रास्ता

जापान के खिलाफ मैच में भारत ने शानदार शुरुआत की। ब्यूटी डुंग डुंग ने सातवें मिनट में मैदानी गोल करके टीम को बढ़त दिला दी। लेकिन जापान ने वापसी की और शेहो कोबायाकावा (58वें मिनट) ने हूटर बजने से दो मिनट पहले ही बराबरी का गोल दाग दिया। यह इस टूर्नामेंट में दोनों टीमों के बीच दूसरा ड्रॉ था। इससे पहले पूल चरण का मुकाबला भी 2-2 से बराबरी पर छूटा था। जापान के खिलाफ जीत से भारत सीधे मेजबान चीन के खिलाफ फाइनल में पहुंच जाता, लेकिन ड्रॉ ने फाइनल में जाने का इंतजार बढ़ा दिया। इसके बाद भारत को फाइनल में जगह बनाने के लिए चीन और कोरिया के बीच होने वाले मैच के नतीजे का इंतजार करना पड़ा।

चीन ने किया टॉप

सुपर-4 स्टेज में चीन 3 जीत से 9 अंक के साथ सुपर-4 पॉइंट्स टेबल में शीर्ष पर रहा। भारत एक जीत, एक हार और एक ड्रॉ से चार पॉइंट बटोरने में सफल रहा और दूसरे स्थान पर फिनिश किया। जापान ने तीसरे जबकि साउथ कोरिया चौथे स्थान पर फिनिश किया।

साभार : इंडिया टीवी

भारत : 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि) व/या भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

सारांश कनौजिया की पुस्तकें

ऑडियो बुक : भारत 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि)

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

रायपुर वनडे के हाई स्कोरिंग मैच में दक्षिण अफ्रीका ने भारत को हराया, विराट कोहली का शतक गया बेकार

नई दिल्ली. भारत और साउथ अफ्रीका के बीच रायपुर में एक स्कोरिंग मैच खेला गया। …