सोमवार, अप्रैल 28 2025 | 12:33:58 AM
Breaking News
Home / अंतर्राष्ट्रीय / गायिका कैटी पेरी अंतरिक्ष में गाएंगी गाना, 5 महिलाओं के साथ होंगी रवाना

गायिका कैटी पेरी अंतरिक्ष में गाएंगी गाना, 5 महिलाओं के साथ होंगी रवाना

Follow us on:

वाशिंगटन. मशहूर पॉप स्टार कैटी पेरी के नाम एक बड़ी उपलब्‍धि जुड़ने वाली है। वह अंतरिक्ष में गाना गाने वाली पहली सिंगर बनने वाली हैं। कैटी पेरी सोमवार को अंतरिक्ष की सीमा को छूने के लिए एक ऑल-फीमेल ग्रुप में शामिल हो रही हैं। वह अरबपति जेफ बेजोस के रॉकेट में 5 महिला सदस्‍यों के साथ स्‍पेस में जाएंगी। ‘फायरवर्क’ और ‘कैलिफोर्निया गर्ल्स’ की सिंगर को ‘अमेजन’ के संस्थापक की स्‍पेस कंपनी ‘ब्लू ओरिजन’ के एक रॉकेट में पृथ्वी की सतह से 100 किलोमीटर से अधिक ऊपर ले जाया जाएगा। यह न्यू शेपर्ड प्रोग्राम का हिस्सा है, जिसे NS-31 नाम दिया गया है।

कैटी पेरी के साथ ‘ब्लू ओरिजन’ के मालिक जेफ बेजोस की मंगेतर लॉरेन सांचेज, टीवी प्रजेंटर गेल किंग, मानवाधिकार कार्यकर्ता अमांडा गुयेन, फिल्ममेकर केरियन फ्लिन और नासा की पूर्व रॉकेट साइंटिस्ट आइशा बोवे भी होंगी। सोमवार की सुबह, कैटी पेरी ने अपने इंस्टाग्राम फॉलोअर्स को उस कैप्सूल की एक झलक दिखाई, जो उन्हें और पांच अन्य महिलाओं को अंतरिक्ष में ले जाएगा।

नीले रंग के स्‍पेस सूट में नजर आईं कैटी पेरी

कैटी पेरी ने सोमवार को जो वीडियो शेयर किया है, उसमें वह नीले रंग के स्पेससूट में दिख रही है। कैटी ने कैप्सूल के अंदर का हिस्सा भी दिखाया, जिसमें वह लॉरेन सांचेज और अन्य महिलाएं पिछले कुछ दिनों से ट्रेनिंग ले रही हैं। कैटी ने वीडियो में अपनी सीट, नंबर-2 पर जूम किया और इसकी झलक दिखाते हुए कहा कि उनका कॉल नेम ‘फेदर’ है।

‘मुझे अंतरिक्ष में गाना है… यह सपनों के साकार होने जैसा’

कैटी पेरी वीडियो में कहती हैं, ‘मुझे अंतरिक्ष में गाना है। हम टेकिंग अप स्पेस क्रू हैं। बेशक, इस कहावत का एक अलग अर्थ रहा है। लेकिन अब, पहली बार इसका एक दूसरा मतलब भी है।’ पेरी अपने वीडियो के अंत में कहती हैं, ‘मैं यह नहीं कहूंगी कि मुझे विश्वास नहीं हो रहा कि मैं यहां हूं। मुझे इस पर विश्वास है। मुझे लगता है कि अपने सपनों पर भरोसा करना और ऐसा कहना ही असल में आपके सपनों को साकार करने का तरीका है।’

जेफ बेजोस की मंगेतर लॉरेन सांचेज कर रही हैं मिशन को लीड

कैटी पेरी के साथ जेफ बेजोस की मंगेतर लॉरेन सांचेज भी होंगी, जो एक हेलीकॉप्टर पायलट और पूर्व टीवी पत्रकार हैं। लॉरेन सांचेज ही इस मिशन को लीड कर रही हैं। कैटी पेरी और महिलाओं का यह दल वेस्ट टेक्सास से 10 मिनट की अंतरिक्ष उड़ान पर जाएगा। य‍ह पृथ्वी से 100 किमी की अधिकतम ऊंचाई तक पहुंचेगा और करमन लाइन को पार करेगा, जिसे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अंतरिक्ष की सीमा माना जाता है।

60 साल में पहली बार ऑल वुमन क्रू जाएगा स्‍पेस

ब्लू ओरिजन का रॉकेट अमेरिका के स्थानीय समयानुसार सुबह 8:30 बजे लॉन्‍च होगा। बीते 60 साल में यह पहली बार है कि जब कोई स्पेस मिशन बिना किसी पुरुष के उड़ान भरेगा। इससे पहले 1963 में रूसी इंजीनियर वेलेंटिना तेरेश्कोवा ने अकेले अंतरिक्ष की यात्रा की थी। स्पेस में कैटी पेरी और उनकी ऑल वुमन टीम 4 मिनट तक जीरो ग्रेविटी में रहेंगी। इसके बाद कैप्सूल तीन पैराशूट की मदद से वापस धरती पर उतरेगा।

साभार : नवभारत टाइम्स

भारत : 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि) व/या भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

सारांश कनौजिया की पुस्तकें

ऑडियो बुक : भारत 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि)

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

सिंधु जल समझौता रद्द होने के कारण पाकिस्तान ने निरस्त की चोलिस्तान परियोजना

इस्लामाबाद. जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद भारत ने कड़े कदम उठाते हुए …