जयपुर. राजस्थान के पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता प्रताप सिंह खाचरियावास के सिविल लाइंस स्थित आवास पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) की दिल्ली से आई टीम छापेमारी कर रही है. यह कार्रवाई 49,000 करोड़ रुपये के चर्चित PACL चिटफंड घोटाले से जुड़ी बताई जा रही है.
‘मुझे टारगेट किया जा रहा है’
छापेमारी के दौरान खाचरियावास ने कहा कि मैं लगातार भाजपा की राज्य और केंद्र सरकार के खिलाफ बोलता हूं, इसलिए मुझे टारगेट किया जा रहा है. लेकिन भाजपा नेताओं को भूलना नहीं चाहिए कि आज उनकी सरकार है. जब राहुल गांधी के नेतृत्व में केंद्र में कांग्रेस सरकार बनेगी, तो भाजपा नेताओं का क्या होगा ये उन्हें सोचना चाहिए.
‘चिटफंड घोटाले में मेरी भूमिका नहीं’
उन्होंने स्पष्ट किया मेरी इस चिटफंड घोटाले में कोई भूमिका नहीं है. ED की टीम जांच कर रही है, हम पूरा सहयोग कर रहे हैं. लेकिन इस तरह की राजनीति दुर्भाग्यपूर्ण है. यह लोकतंत्र और संवैधानिक मूल्यों के खिलाफ है. पूर्व मंत्री ने यह भी कहा कि उनके छोटे भाई का यह आवास है, जो गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं और ईडी की कार्रवाई से परिवार परेशान है.
कायकर्ता ने घर के बाहर जताया विरोध
इस कार्रवाई के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने खाचरियावास के आवास के बाहर जुटकर केंद्र सरकार और ED के खिलाफ नारेबाजी की. ईडी की जांच में अब यह भी देखा जा रहा है कि राजस्थान में इस घोटाले से किस-किस का सीधा या परोक्ष लाभ जुड़ा रहा है.
साभार : एनडीटीवी
भारत : 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि) व/या भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं