शनिवार, दिसंबर 06 2025 | 09:12:58 PM
Breaking News
Home / राज्य / झारखण्ड / सुरक्षाबलों ने दो जवानों की हत्या में शामिल 5 लाख के इनामी नक्सली को किया ढेर

सुरक्षाबलों ने दो जवानों की हत्या में शामिल 5 लाख के इनामी नक्सली को किया ढेर

Follow us on:

रांची. मनातू जंगल में रविवार सुबह सुरक्षाबलों और प्रतिबंधित नक्सली संगठन टीएसपीसी के बीच भीषण मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए पांच लाख रुपये का इनामी कमांडर मुखदेव यादव को मार गिराया। एसपी रीष्मा रमेशन ने मुठभेड़ की पुष्टि की है। समाचार लिखे जाने तक दोनों ओर से रुक-रुक कर फायरिंग जारी थी।

शहीद जवानों की शहादत के बाद बड़ी कार्रवाई

याद रहे कि इसी संगठन के साथ 3 सितंबर की रात हुई मुठभेड़ में पलामू पुलिस के दो जवान शहीद हुए थे। उसी घटना के बाद से नक्सलियों के खिलाफ बड़े स्तर पर अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान का मुख्य लक्ष्य 10 लाख का इनामी टीएसपीसी सुप्रीमो शशिकांत गंझू है।

200 से अधिक जवानों की तैनाती

सूत्रों के अनुसार, रविवार सुबह जैसे ही सुरक्षाबलों की टीम मनातू के घने जंगलों में पहुंची, नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी। सुरक्षाबलों ने भी मोर्चा संभालते हुए जवाबी कार्रवाई की। अहले सुबह से दोनों ओर से गोलीबारी जारी है। अभियान में कोबरा, जगुआर और सीआरपीएफ समेत 200 से अधिक जवानों को तैनात किया गया है।

एक इंसास राइफल समेत कई सामग्री बरामद

मुठभेड़ स्थल से एक इंसास राइफल समेत कई आपत्तिजनक सामग्रियां बरामद हुई है। पुलिस का मानना है कि इस अभियान से टीएसपीसी संगठन को बड़ा झटका लगा है। एसपी रीष्मा रमेशन ने कहा कि इलाके में सघन सर्च ऑपरेशन जारी है और किसी भी कीमत पर नक्सली गतिविधियों को पनपने नहीं दिया जाएगा।

साभार : दैनिक जागरण

भारत : 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि) व/या भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

सारांश कनौजिया की पुस्तकें

ऑडियो बुक : भारत 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि)

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

भाजपा प्रवक्ता अजय आलोक के सोशल मीडिया पोस्ट ‘हेमंत अब जीवंत होंगे’ से असमंजस की स्थिति

रांची. भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. अजय आलोक के सोमवार को किए गए एक छोटे …