शनिवार, जनवरी 10 2026 | 11:59:46 PM
Breaking News
Home / मनोरंजन / अभिनेता राजकुमार राव बने नन्ही परी के पिता, पत्नी पत्रलेखा ने शादी की चौथी सालगिरह पर दिया उपहार

अभिनेता राजकुमार राव बने नन्ही परी के पिता, पत्नी पत्रलेखा ने शादी की चौथी सालगिरह पर दिया उपहार

Follow us on:

मुंबई. बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री से एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है. लंबे वक्त से फिल्म इंडस्ट्री का हिस्सा रहे राजकुमार राव अब पिता बन गए हैं. उनकी वाइफ पत्रलेखा ने बच्ची को जन्म दिया है. एक्टर ने ये खास खुशखबरी फैंस संग साझा की है और उन्हें ढेर सारी बधाइयां दी जा रही हैं. खास बात तो ये है कि 15 नवंबर 2025 को ही राजकुमार राव और पत्रलेखा की शादी के 4 साल भी पूरे हो रहे हैं. और अब इस मौके पर बेबी गर्ल के आगमन से वर्सेटाइल एक्टर की खुशियां डबल हो गई हैं.

अभिनेता ने इंस्टाग्राम पर इस बात की खुशखबरी शेयर करते हुए लिखा- हमारी चौथी मैरिज एनिवर्सरी के मौके पर भगवान ने हमें अब तक की सबसे बड़ी ब्लेसिंग्स दी है. एक्टर ने 15 नवंबर 2021 को पत्रलेखा से शादी की थी. दोनों साथ में साल 2014 में सिटी लाइट्स नाम की फिल्म में काम किया था. फिल्म में दोनों की एक्टिंग को पसंद किया गया था. इसके बाद से ही दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ गई थीं.

राजकुमार राव ने एक ग्रीटिंग के जरिए एक खुशखबरी साझा की है. हमारी खुशियों का ठिकाना नहीं है. भगवान ने हमें बेबी गर्ल का आशीर्वाद दिया है. ब्लेस्ड पैरेंट्स राजकुमार राव-पत्रलेखा. एक्टर की पोस्ट पर फैंस के खूब रिएक्शन्स आ रहे हैं और सभी उन्हें बधाइयां दे रहे हैं. एक्टर विकी कौशल ने कमेंट करते हुए लिखा- ढेर सारी बधाई भाई, भगवान आपका भला करे. लापता लेडीज फिल्म की एक्ट्रेस नितांशी गोएल ने लिखा- बेस्ट न्यूज, ढेर सारी बधाई. एक शख्स ने लिखा- राजकुमार और पत्रलेखा दोनों को बधाई. इसके अलावा राजकुमार राव और पत्रलेखा को इस खास मौके पर हर तरफ से ढेर सारा प्यार और बेस्ट विशेज मिल रही हैं.

41 की उम्र में पिता बने राजकुमार राव?

राजकुमार राव 41 साल की उम्र में पापा बने हैं और फिल्म इंडस्ट्री में काम करते हुए भी उन्हें 15 साल का वक्त हो चुका है. इस दौरान एक्टर ने एक से बढ़कर एक रोल्स प्ले किए हैं. उनकी पिछली फिल्म मालिक थी जिसमें एक्टर एकदम अलग अंदाज में नजर आए थे. लेकिन फिल्म को कोई खास रिस्पॉन्स नहीं मिला था.

साभार : टीवी9 भारतवर्ष

‘गांधी जी की राजनीतिक यात्रा के कुछ पन्ने’ पुस्तक के बारे में जानने के लिए लिंक पर क्लिक करें :

https://matribhumisamachar.com/2025/12/10/86283/

आप इस ई-बुक को पढ़ने के लिए निम्न लिंक पर भी क्लिक कर सकते हैं:

https://www.amazon.in/dp/B0FTMKHGV6

यह भी पढ़ें : 1857 का स्वातंत्र्य समर : कारण से परिणाम तक

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

बॉक्स ऑफिस: ‘धुरंधर’ की लहर के बीच ‘इक्कीस’ ने पकड़ी रफ्तार, पहले वीकेंड में कमाए ₹20 करोड़

मुंबई: श्रीराम राघवन के निर्देशन में बनी और अगस्त्य नंदा स्टारर वॉर-ड्रामा फिल्म ‘इक्कीस’ ने …