सोमवार, अप्रैल 28 2025 | 02:02:22 AM
Breaking News
Home / राज्य / दिल्ली / भाजपा ने जारी की चौथी लिस्ट, जेडीयू-एलजेपी के लिए छोड़ी एक-एक सीट

भाजपा ने जारी की चौथी लिस्ट, जेडीयू-एलजेपी के लिए छोड़ी एक-एक सीट

Follow us on:

नई दिल्ली. दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने अपनी चौथी लिस्ट गुरुवार को जारी कर दी। इस लिस्ट में 9 उम्मीदवारों की घोषणा की गई है। भाजपा ने अपनी कुल चार लिस्ट में 68 सीटों पर प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं, जबकि एक-एक सीट सहयोगी पार्टी JDU और LJP (रामनिवास) के लिए छोड़ी है। भाजपा ने ग्रेटर कैलाश से AAP प्रत्याशी और मंत्री सौरभ भारद्वाज के खिलाफ शिखा राय को टिकट दिया है। जबकि AAP के दिल्ली अध्यक्ष और बाबरपुर से प्रत्याशी गोपाल राय के खिलाफ अनिल वशिष्ठ को उतारा है। वहीं, वजीरपुर सीट से कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता रागिनी नायक के सामने पूनम शर्मा को उम्मीदवार बनाया है। पूनम अशोक विहार से निगम पार्षद हैं।

भाजपा की तीन लिस्ट

12 जनवरी: लिस्ट में एक नाम, मुस्तफाबाद से मोहन बिष्ट को उतारा

भाजपा की तीसरी लिस्ट में सिर्फ एक नाम था। पार्टी ने मुस्तफाबाद से मोहन बिष्ट के नाम की घोषणा की थी। दरअसल, एक दिन पहले भाजपा ने दूसरी लिस्ट जारी की थी। इसमें करावल नगर से पांच बार के विधायक मोहन बिष्ट का टिकट काट कर कपिल मिश्रा के टिकट की घोषणा की थी। इस पर नाराजगी जाहिर करते हुए बिष्ट ने 12 जनवरी को संकेत दिए थे कि वे उसी सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ सकते हैं। इसके बाद शाम को भाजपा ने एक नाम की तीसरी लिस्ट जारी करते हुए उन्हें मुस्तफाबाद से उम्मीदवार घोषित कर दिया।

11 जनवरी: एक विधायक का टिकट कटा, दूसरे का रिपीट

भाजपा ने दूसरी लिस्ट में 29 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की थी। लक्ष्मीनगर से विधायक अभय वर्मा का टिकट रिपीट किया गया था। पूर्व CM मदनलाल खुराना के बेटे हरीश खुराना को मोती नगर से टिकट दिया गया। पार्टी ने इस लिस्ट में 26 सीटों पर अपने पिछले उम्मीदवार बदल दिए थे। सिर्फ 2 उम्मीदवार ऐसे थे जिनको 2020 चुनाव हारने के बाद भी टिकट मिला। इसमें त्रिनगर से तिलकराम गुप्ता और द्वारका से प्रद्युम्न राजपूत हैं। दूसरी लिस्ट में 9 पार्षदों को मैदान में उतारा था। इसमें पिछले महीने भाजपा में शामिल हुईं AAP पार्षद प्रियंका गौतम भी हैं। वे अभी कौंडली वार्ड से पार्षद हैं। पूर्व मेयर श्याम शर्मा को हरी नगर से उतारा गया है। पिछली बार इस सीट से तेजिंदर पाल सिंह बग्गा ने चुनाव लड़ा था। तुगलकाबाद सीट पर दो बार भाजपा से हार रहे विक्रम बिधूड़ी की जगह मनोनीत पार्षद रोहतास बिधूड़ी को टिकट मिला था। विक्रम, कालकाजी सीट से भाजपा उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी के भाई हैं।

4 जनवरी: केजरीवाल के खिलाफ प्रवेश वर्मा को टिकट

भाजपा की पहली लिस्ट में भी 29 नाम थे। इसमें नई दिल्ली सीट से अरविंद केजरीवाल के खिलाफ प्रवेश वर्मा के टिकट की घोषणा की गई थी। जबकि कालकाजी से CM आतिशी के खिलाफ रमेश बिधूड़ी को टिकट दिया गया था। इस सीट पर कांग्रेस ने अलका लांबा को टिकट दिया है। पार्टी ने पहली सूची में पिछले विधानसभा चुनाव में टिकट पाने वाले अधिकतर प्रत्याशियों को फिर से टिकट दिया था। 29 उम्मीदवारों की सूची में 13 उम्मीदवारों को रिपीट किया है, जबकि 16 पर नए उम्मीदवार उतारे थे।वहीं, गांधीनगर से मौजूदा विधायक अनिल बाजपेई का टिकट काट दिया था। उनकी जगह कांग्रेस से भाजपा में आए पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली को टिकट दिया गया है।

साभार : दैनिक भास्कर

भारत : 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि) व/या भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

सारांश कनौजिया की पुस्तकें

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

अफगानिस्तान में आए 5.9 तीव्रता के भूकंप के झटके जम्मू-कश्मीर में भी किए गए महसूस

जम्मू. अफगानिस्तान में आए 5.9 तीव्रता के भूकंप का असर जम्मू-कश्मीर में भी देखने को मिला। …