गुरुवार, मई 01 2025 | 01:10:07 AM
Breaking News
Home / अंतर्राष्ट्रीय / अमेरिका ने यमन में हूती विद्रोहियों पर हमले में 24 लोगों की मौत, 9 घायल

अमेरिका ने यमन में हूती विद्रोहियों पर हमले में 24 लोगों की मौत, 9 घायल

Follow us on:

साना. अमेरिका ने शनिवार को यमन में ईरान समर्थित हूती विद्रोहियों के खिलाफ ताबड़तोड़ हमले करने शुरू कर दिए हैं। अमेरिका ने यह कदम लाल सागर में हूती विद्रोहियों द्वारा लगातार व्यावसायिक जहाजों को निशाना बनाए जाने के मद्देनजर उठाया है। हूती द्वारा संचालित स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, यमन की राजधानी सना पर अमेरिकी हमलों में कम से कम 24 लोग मारे गए और नौ घायल हो गए।

अमेरिकी हमले उत्तरी प्रांत सादा तक जारी रहे

हूती के राजनीतिक ब्यूरो ने हमलों को “युद्ध अपराध” बताया और कहा कि अमेरिकी हमले उत्तरी प्रांत सादा तक जारी रहे। इसने एक बयान में कहा कि हमारे यमनी सशस्त्र बल बढ़ते तनाव का जवाब देने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। अमेरिका ने चेतावनी दी है कि यदि हूती विद्रोहियों के हमले बंद नहीं हुए तो ”नरक की ऐसी बारिश होगी जैसी पहले कभी नहीं देखी गई होगी। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हूती विद्रोहियों को समर्थन करने वाले ईरान को भी चेतावनी दी कि उसे अब विद्रोहियों को समर्थन देना बंद कर देना चाहिए।

ट्रंप ने दिया हमले का आदेश

हूती के प्रवक्ता ने कहा है कि इस हमले में नौ नागरिकों की मौत हुई है। एपी के अनुसार, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि उन्होंने शनिवार को यमन की राजधानी सना पर हवाई हमले करने का आदेश दिया। उन्होंने कहा कि जब तक हूती विद्रोही एक महत्वपूर्ण समुद्री गलियारे को अपना निशाना बनाना नहीं छोड़ेंगे, तब तक हम अपने हमले जारी रखेंगे। ट्रंप ने एक इंटरनेट मीडिया पोस्ट में कहा, कोई भी आतंकी संगठन अमेरिकी वाणिज्यिक और नौसैनिक जहाजों को दुनिया के जलमार्गों पर स्वतंत्र रूप से आने-जाने से नहीं रोक सकता। ऑनलाइन प्रसारित हो रही तस्वीरों में सना हवाई अड्डे के ऊपर काले धुएं का गुबार दिखाई दे रहा है।

हूती का यमन के अधिकांश हिस्से पर नियंत्रण

हूतीयों का, एक सशस्त्र आंदोलन जिसने पिछले दशक में यमन के अधिकांश हिस्से पर नियंत्रण कर लिया था, ने नवंबर 2023 से शिपिंग को निशाना बनाकर 100 से अधिक हमले किए हैं, जिससे वैश्विक वाणिज्य बाधित हुआ है और अमेरिकी सेना को अमेरिकी वायु रक्षा के भंडारों को जलाने वाली मिसाइलों और ड्रोनों को रोकने के लिए एक महंगे अभियान पर लगा दिया है।

साभार : दैनिक जागरण

भारत : 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि) व/या भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

सारांश कनौजिया की पुस्तकें

ऑडियो बुक : भारत 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि)

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

भारत के विरुद्ध चीन अपने सैटेलाइटों के माध्यम से कर रहा है पाकिस्तान का सहयोग

बीजिंग. जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 26 हिंदुओं के नरसंहार के बाद भारत और पाकिस्तान के …