शनिवार, अप्रैल 26 2025 | 09:42:33 PM
Breaking News
Home / राज्य / उत्तरप्रदेश / योगी सरकार 6 जिलाधिकारियों सहित 16 आईएएस अधिकारियों का किया तबादला

योगी सरकार 6 जिलाधिकारियों सहित 16 आईएएस अधिकारियों का किया तबादला

Follow us on:

लखनऊ. उत्तर प्रदेश में योगी सरकार ने 16 IAS अफसरों के ट्रांसफर के आदेश जारी कर दिए हैं, जिनमें 6 जिलों के डीएम का तबादला कर दिया गया है. आदेश के अनुसार अयोध्‍या के डीएम चंद्र विजय सिंह को अब विशेष सचिव अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास बनाया गया है. अयोध्‍या के नए डीएम निखिल टीकाराम फुंडे होंगे जो अभी तक चंदौली के डीएम थे. इससे पहले उत्तर प्रदेश में सोमवार देर रात योगी सरकार ने एक बड़ा प्रशासनिक फेरबदल कर दिया था.  9 आईएएस अफसरों का तबादला करते हुए गन्ना आयुक्त पीएन सिंह को उनके पद से हटाकर प्रतीक्षारत सूची में डाल दिया था.  उनकी जगह पर प्रमोद कुमार उपाध्याय को नया गन्ना आयुक्त बनाया गया, जो पहले रेरा में सचिव के पद पर तैनात थे.

इस प्रशासनिक फेरबदल में अयोध्या, चंदौली, अमेठी, बदायूं और इटावा जैसे महत्वपूर्ण जिलों के जिलाधिकारी बदले गए हैं. आदेश के अनुसार अयोध्‍या के डीएम निखिल टीकाराम फुंडे बनाए गए हैं. चंद्र मोहन गर्ग – चंदौली के जिलाधिकारी नियुक्त किए गए हैं. सीलम साई तेजा – प्रयागराज के नगर आयुक्त बनाए गए हैं. मृणाली अविनाश जोशी – जौनपुर की मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) नियुक्त की गई हैं. अमेठी की डीएम सुश्री निशा अब राष्ट्रीय आयुष मिशन की मिशन निदेशक बनाई गई हैं. संजय चौहान – अमेठी के जिलाधिकारी नियुक्त किए गए हैं. सीपू गिरी – सहारनपुर के नगर आयुक्त बनाए गए हैं. महेंद्र वर्मा – उत्तर प्रदेश भू संपदा विनियामक प्राधिकरण (यूपी रेरा) के सचिव बनाए गए हैं. इटावा के डीएम रहे अवनीश कुमार राय को बदायूं के जिलाधिकारी नियुक्त किया है. शुभ्रांत कुमार शुक्ला – इटावा के जिलाधिकारी बनाए गए हैं. आशुतोष मोहन अग्निहोत्री – कन्नौज के जिलाधिकारी नियुक्त किए गए हैं. बदायूं की डीएम निधि श्रीवास्तव विशेष सचिव, उच्च शिक्षा बनाई गई हैं. संदीप भगिया – अपर आयुक्त, राज्य कर, नोएडा बनाए गए हैं. कंडारकर कमल किशोर देवभूषण – मुजफ्फरनगर के मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) नियुक्त किए गए हैं. राजकुमार प्रथम – विशेष सचिव, ऊर्जा बनाए गए हैं.

साभार : न्यूज18

भारत : 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि) व/या भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

सारांश कनौजिया की पुस्तकें

ऑडियो बुक : भारत 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि)

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

गाजियाबाद में औरंगजेब समझ बहादुर शाह जफर की पेंटिंग पर पोती कालिख

लखनऊ. महाराष्ट्र में मुगल शासक औरंगजेब की कब्र को हटाने को लेकर विरोध प्रदर्शन हो …