सोमवार, अप्रैल 28 2025 | 06:09:10 AM
Breaking News
Home / राज्य / उत्तरप्रदेश / मुख्तार अंसारी की पत्नी अफसा अंसारी पर 50 हजार रुपए का इनाम घोषित

मुख्तार अंसारी की पत्नी अफसा अंसारी पर 50 हजार रुपए का इनाम घोषित

Follow us on:

लखनऊ. यूपी के गाजीपुर से एक बड़ी खबर सामने आई है। गाजीपुर ने मरहूम माफिया मुख्तार अंसारी की फरार पत्नी अफसा अंसारी पर 50 हजार रुपए का इनाम घोषित किया है। अफसा अंसारी पर मऊ पुलिस पहले ही 50 हजार का इनाम घोषित कर चुकी है, ऐसे में अफसा अंसारी के खिलाफ पुलिस द्वारा कुल एक लाख रुपए का इनाम घोषित है।

गाजीपुर पुलिस ने 29 अपराधियों के खिलाफ घोषित इनाम की जारी की लिस्ट

गाजीपुर पुलिस ने इनामिया घोषित अपराधियों की लिस्ट जारी की है। इसमें 29 अपराधियों के नाम शामिल हैं। इन्हीं अपराधियों में अफसा अंसारी का भी नाम है। दरअसल मुख्तार अंसारी की फरार पत्नी अफसा अंसारी पर गाजीपुर की पुलिस ने 50 हजार का इनाम घोषित किया। इससे पहले गाजीपुर पुलिस ने अफसा अंसारी के खिलाफ 25 हजार का इनाम घोषित किया था। मऊ पुलिस ने पहले ही अफसा अंसारी के खिलाफ 50 हजार का इनाम  घोषित किया था। ऐसे में अफसा अंसारी पर अब गाजीपुर और मऊ पुलिस की तरफ से 1 लाख का इनाम घोषित किया जा चुका है।

बता दें कि गाजीपुर में पुलिस द्वारा इनामिया अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर 15 दिवसीय विशेष अभियान आज से शुरू हुआ है। इसके तहत 50 हजार तक के इनामी अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस अलर्ट मोड में है।

ये रही इनामी अपराधियों की सूची-

  1. सोनू मुसहर पुत्र मुखराम, सा. मनिया, थाना गहमर, गाजीपुर:₹25,000
  2. अफसाअंसारी पत्नी मुख्तार अंसारी, सा. युसुफपुर, थाना मुहम्मदाबाद, गाजीपुर: ₹50,000
  3. बबलू पटवा पुत्र रामदरश पटवा, निवासी कोट किला कोहना, थाना कोतवाली, गाजीपुर: ₹25,000
  4. छोटे लाल पुत्र स्व. घूरा राम, सा. चाड़ीपुर, थाना करण्डा, गाजीपुर: ₹25,000
  5. विभाष पाण्डेय उर्फ रिकू/संजय पाण्डेय पुत्र रामयश पाण्डेय, सा. दुबैथा, थाना रामपुर मांझा, गाजीपुर: ₹25,000
  6. विरेंद्र दूबे उर्फ भुट्टन पुत्र स्व. शिवप्रसाद दूबे, सा. अलीपुर बनगावां, थाना नन्दगंज, गाजीपुर: ₹25,000
  7. अंकित राय उर्फ प्रदीप पुत्र किशुनदेव राय, सा. इमलिया, थाना नन्दगंज, गाजीपुर: ₹50,000
  8. विशाल पासी पुत्र लालचंद पासी, सा. सिहोरी, थाना नन्दगंज, गाजीपुर: ₹25,000
  9. बिट्टू किन्नर पत्नी किशन उर्फ राहुल चौहान, सा. रामपुर बंतरा, थाना नन्दगंज, हाल पता: सुसुंडी, थाना नोनहरा: ₹25,000
  10. गोपाल पुत्र राज मुन्ना, सा. सिहोरी, थाना नन्दगंज, गाजीपुर: ₹25,000
  11. अंकुर यादव पुत्र उमाशंकर यादव, सा. नसरतपुर, थाना बिरनो, गाजीपुर: ₹25,000
  12. विनोद यादव पुत्र नन्दलाल यादव, मुसापुर जुलाबगंज गेदावड़ी, थाना कोड़ा, कटिहार (बिहार): ₹25,000
  13. रामचन्द्र कुमार पुत्र बिहारी बिंद, सा. मिश्रपुर, थाना दुर्गावती, भभुआ कैमूर (बिहार): ₹25,000
  14. प्रहलाद गोंड पुत्र सुरेन्द्र गोंड, डहरा कला, थाना सैदपुर, गाजीपुर: ₹50,000
  15. करमेश गोंड पुत्र सुरेन्द्र गोंड, डहरा कला, थाना सैदपुर, गाजीपुर: ₹50,000
  16. अशोक यादव उर्फ छोटू पुत्र लालधर यादव, सा. त्योखर, थाना सिधारी, आजमगढ़: ₹25,000
  17. शहाबुद्दीन उर्फ शब्बू पुत्र मु. हमीद, सरदासपुर, थाना रसड़ा, बलिया: ₹25,000
  18. मु. इरमान उर्फ विक्की पुत्र मु. मुन्ना, सरदासपुर, थाना रसड़ा, बलिया: ₹25,000
  19. शहजाद खान पुत्र मु. इसरायल, सरदासपुर, थाना रसड़ा, बलिया: ₹25,000
  20. मु. सद्दाम उर्फ विशाल पुत्र मु. वहीद, सरदासपुर, थाना रसड़ा, बलिया: ₹25,000
  21. गौस मोइनुद्दीन अंसारी पुत्र खलील अंसारी, युसुफपुर, थाना मुहम्मदाबाद, हाल पता: 207 ग्रैण्डर अपार्टमेंट-6 डालीबाग, थाना हजरतगंज, लखनऊ: ₹25,000
  22. राजा कुमार राय पुत्र भुनेश्वर राय, सा. बिन्दगाँवा, थाना डोरीगंज, सारण (बिहार): ₹25,000
  23. नेऊर उर्फ गुड्डु बनवासी पुत्र स्व. गुंगा बनवासी, बाराचवर, थाना करीमुद्दीनपुर, गाजीपुर: ₹25,000
  24. लखीन्दर पुत्र बोतल, सा. भैदपुर पाण्डेय मोड़, थाना जमानियां, गाजीपुर: ₹25,000
  25. पप्पू पुत्र नखडू, सा. बउरी कठवा मोड़, थाना नोनहरा, गाजीपुर: ₹25,000
  26. छोटू गौड़ पुत्र सम्पत गौड़, सा. पिपरीडीह, थाना सरायलखन्सी, मऊ: ₹25,000
  27. अशोक कुमार पुत्र इन्द्रेश नट, सा. तेघरा चौराहा, थाना बिहिया, भोजपुर (बिहार): ₹25,000
  28. शम्मी उर्फ गांधी उर्फ सोनू पुत्र मो. अकरम, मंसूर गली फुलवारी शरीफ, थाना फुलवारी शरीफ, पटना (बिहार): ₹25,000
  29. आजाद कुरैशी उर्फ भोलू पुत्र आफताब कुरैशी, सा. बारा रकबा, थाना गहमर, गाजीपुर: ₹25,000

साभार : इंडिया टीवी

भारत : 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि) व/या भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

सारांश कनौजिया की पुस्तकें

ऑडियो बुक : भारत 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि)

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

गाजियाबाद में औरंगजेब समझ बहादुर शाह जफर की पेंटिंग पर पोती कालिख

लखनऊ. महाराष्ट्र में मुगल शासक औरंगजेब की कब्र को हटाने को लेकर विरोध प्रदर्शन हो …