मंगलवार, दिसंबर 23 2025 | 10:54:18 AM
Breaking News
Home / खेल / पंजाब में कबड्डी खिलाड़ी कंवर दिग्विजय सिंह उर्फ राणा बलाचौरिया की गोली मारकर हत्या

पंजाब में कबड्डी खिलाड़ी कंवर दिग्विजय सिंह उर्फ राणा बलाचौरिया की गोली मारकर हत्या

Follow us on:

चंडीगढ़. पंजाब के मोहाली के सोहाना में बीती शाम को कबड्डी खिलाड़ी कंवर दिग्विजय सिंह उर्फ राणा बलाचौरिया की ली मारकर हत्या कर दी. बोलेरे पर आए तीन सवारों ने कंवर दिग्विजय सिंह उर्फ को सिर पर गोलियां मारी, जिससे उनकी मौत हो गई. मंगलवार दोपहर को मोहाली के छह फेज अस्पताल में राणा का पोस्टमार्टम किया जाएगा.
गौरतलब है कि मूल रूप से हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले के राजशाही परिवार से संबंध रखने वाले युवक राणा बलाचौरिया पंजाब के नवाशहर के बलाचौर में सैटल थे. अहम बात है कि 11 दिन पहले ही उन्होंने लव मैरिज की थी.
जानकारी के अनुसार, मोहाली के सोहाना में सोमवार शाम को कबड्डी कप चल रहा था. राणा कबड्डी को प्रमोट करते रहे हैं और इस दौरान वह भी मुकाबले के बीच मौजूद थे. इसी दौरान बोलेरो सवार तीन युवक आए और कंवर का फैन होने की बात कहते हुए सेल्फी लेने की बात कही और फिर पास में आकर सिर पर गोली मार दी.
बताया जा रहा है कि कंवर दिग्विजय सिंह उर्फ राणा बलाचौरिया के परदादा हिमाचल प्रदेश के ऊना के पास स्थित एक रियासत के राजा थे. कंवर दिग्विजय सिंह ने पहले पहलवानी करते थे और फिर बाद में कबड्डी खिलाड़ी बन गए. इसके बाद उन्होंने अपनी कबड्डी टीम बनाई और प्रमोटर की भूमिका भी निभाते थे. अहम बात है कि कंवर मॉडलिंग में भी हाथ आजमा रहा थे और आने वाले दिनों में कुछ गानों में काम करने की योजना बना रहे थे. हाल ही में उन्होंने देहरादून की युवती से लव मैरिज की थी और अब शादी के 11 दिन बाद ही उनकी पत्नी की मांग का सिंदूर उजड़ गया है.
फोर्टिस अस्पताल में कंवर दिग्विजय सिंह  ऊर्फ राणा बलाचौरिया के दोस्तों ने बताया कि  कि उनका परिवार मूल रूप से हिमाचल प्रदेश के रहने वाला था, लेकिन लंबे समय से बलाचौर (नवांशहर) में रहता था. पढ़ाई के दौरान ही उन्होंने कुश्ती खेलनी शुरू कर दी थी. बाद में कबड्डी की ओर रुख किया. वह एक संपन्न परिवार से थे और उन्हें महंगी गाड़ियों और हथियार रखने का शौक था. दोस्तों ने बताया कि भले ही वह संपन्न परिवार से थे, लेकिन मोहाली आने के शुरुआती दिनों में वह बाइक से ही घूमते थे और मेहनत के बल पर उन्होंने मुकाम हासिल किया. बताया जाता है कि सिखों के 10वें गुरु श्री गुरु गोविंद सिंह जी राणा के पूर्वजों के के घर में रुके थे और घर में 100 साखियां लिखी थीं.
गोली लगने के बाद फोर्टिस लाए थे
राणा को गोली लगने के बाद मोहाली को फोर्टिस अस्पताल लाया गया. हालांकि, उनकी मौत हो चुकी थी. फोर्टिस अस्पताल प्रंबंधन की तरफ से प्रेस रिलीज में बताया कि कि 30 साल के कंवर दिग्विजय सिंह को सोमवार शाम को छह बजकर पांच मिनट पर अस्पताल लाया गया था.अस्पताल पहुंचने से पहले ही उनकी मौत हो चुकी थी.
एसएसपी मोहाली हरमन दीप सिंह हंस ने बताया कि कबड्डी कप के दौरान कबड्डी खिलाड़ी पर चार पांच गोलियां मारी गई हैं. दो से तीन आरोपियों ने गोली चलाई थी. आरोपियों ने फोटो खींचने के बहाने बात की और फिर गोली मार दी. इस मामले में केवल एक ही शख्स को गोली मारी गई है. पुरे मामले की जांच कर रहे हैं.  घटना की जांच शुरू कर दी गई है और इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है.गौरतलब है कि इस कबड्डी मैच में मशहूर पंजाबी सिंगर मनकीरत औलख भी शामिल होने वाले थे, लेकिन उनके पहुंचने से करीब आधा घंटा पहले ही यह हमला हो गया.
बबीहां गैंग ने ली राणा बलाचौरिया की मौत की जिम्मेदारी
इस पूरे मामले को लेकर बबीहां गैंग की तरफ से सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डाली और हत्या की जिम्मेदारी ली. पोस्ट में लिखा गया कि मोहाली सोहाना साहिब कबड्डी कप में राणा बालाचौरिया की हत्या कर दी गई. मैं इसकी जिम्मेदारी लेता हूँ. डोनी बल, शगुन प्रीत मोहब्बत रंधावा, अमर खेवा प्रभादासवाल और कौशल चौधरी. यह आदमी हमारे विरोधी जगगु खोटी और लॉरेंस का इस्तेमाल करता था. इसने सिद्धू मूसेवाला के हत्यारे को पनाह दी और खुद उन आदमियों का ख्याल रखा. आज हमने राणा की हत्या करके मूसेवाला का बदला लिया. यह काम हमारे पारा मक्खन अमृतसर और डिफाल्टर करण ने किया. आज से मैं सभी खिलाड़ियों और उनके अभिभावकों से निवेदन करता हूँ कि कोई भी जगगु खोटी और हैरी टॉट की टीम में न खेले, परिणाम वही होगा. हमें कबड्डी से एलर्जी नहीं है. हम बस खोटी और हैरी टॉट की कबड्डी में किसी भी तरह की दखलअंदाजी नहीं चाहते. ईश्वर हम पर दया करे. देखते रहिए.
पंजाब का सियासी पारा हुआ हाई
इस पूरे मामले पर पंजाब की सिसायत गर्मा गई है. विरोधी पार्टियों ने आम आदमी सरकार पर निशाना साधा है. कबड्डी खिलाड़ी पर फायरिंग की कांग्रेस के राज्य अध्यक्ष राजा वड़िंग ने कहा कि यह राज्य में लगातार हो रही ऐसी घटनाओं की एक और कड़ी है, जो साफ दिखाती है कि पंजाब में कानून-व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा चुकी है. वड़िंग ने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार पूरी तरह नाकाम हो चुकी है और उसने अपराधियों व गैंगस्टरों के आगे अपना नियंत्रण छोड़ दिया है. उन्होंने कहा कि जिस कार्यक्रम में यह घटना हुई, वहां एक स्थानीय पुलिस अधिकारी मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद था. अगर पुलिस की मौजूदगी में ऐसी वारदात हो सकती है, तो इससे साफ है कि अपराधियों को कानून का कोई डर नहीं रह गया है.
सुखबीर सिंह ने भी सरकार को घेरा
शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने भी कबड्डी खिलाड़ी की मौत को लेकर आम आदमी पार्टी पर तीखा हमला बोला है और कहा है कि मोहाली कबड्डी टूर्नामेंट के दौरान हुई हत्या के लिए आम आदमी पार्टी की सरकार सीधे तौर पर जिम्मेदार है. राज्य की कुप्रबंधन सरकार के चलते आपराधिक तत्वों का मनोबल इतना बढ़ गया है कि वे चल रहे मैच के दौरान भीड़ के बीच भी गोली चलाने से नहीं डरते हैं. मुख्यमंत्री भगवंत मान की अक्षमता के कारण ही पंजाब में हर दिन हत्याएं, जबरन वसूली और कई अन्य आतंकवादी घटनाएं हो रही हैं, लेकिन पुलिस कानून-व्यवस्था बनाए रखने के बजाय राजनीतिक प्रतिशोध के सरकारी आदेशों को लागू करने में व्यस्त है.
उधर, पंजाब भाजपा नेता ने परमिंदर सिंह बारड इस घटना को लेकर पंजाब सरकार पर कानून व्यवस्था को लेकर सवाल उठाए उन्होंने कहा कि भगवंत मान साहब कहा करते थे कि हम एक रंगीन पंजाब का निर्माण कर रहे हैं, लेकिन मोहाली में चल रहे कबड्डी कप के दौरान दिनदहाड़े हो रही गोलीबारी को देखिए, जिसमें एक व्यक्ति की मौत की खबर है. क्या इस तरह से रंगीन पंजाब का निर्माण होगा? क्या आपकी पुलिस इसी तरह पंजाब और पंजाब के युवाओं को सुरक्षित वातावरण प्रदान कर रही है?
साभार : न्यूज18

‘गांधी जी की राजनीतिक यात्रा के कुछ पन्ने’ पुस्तक के बारे में जानने के लिए लिंक पर क्लिक करें :

https://matribhumisamachar.com/2025/12/10/86283/

आप इस ई-बुक को पढ़ने के लिए निम्न लिंक पर भी क्लिक कर सकते हैं:

https://www.amazon.in/dp/B0FTMKHGV6

यह भी पढ़ें : 1857 का स्वातंत्र्य समर : कारण से परिणाम तक

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

बीसीसीआई ने आगामी न्यूजीलैंड सीरीज और टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय क्रिकेट टीम की घोषित

नई दिल्ली.  न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी टी20 सीरीज और टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए …