
कमोडिटी वायदाओं में 33400.55 करोड़ रुपये और कमोडिटी ऑप्शंस में 189286.14 करोड़ रुपये का दर्ज हुआ टर्नओवरः सोना-चांदी के वायदाओं में 27335.23 करोड़ रुपये का हुआ कारोबारः बुलियन इंडेक्स बुलडेक्स फ्यूचर्स 32590 पॉइंट के स्तर पर
मुंबईः देश के अग्रणी कमोडिटी डेरिवेटिव्स एक्सचेंज एमसीएक्स पर कमोडिटी वायदा, ऑप्शंस और इंडेक्स फ्यूचर्स में 222690.4 करोड़ रुपये का टर्नओवर दर्ज हुआ। कमोडिटी वायदाओं में 33400.55 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ, जबकि कमोडिटी ऑप्शंस में 189286.14 करोड़ रुपये का नॉशनल टर्नओवर हुआ। बुलियन इंडेक्स बुलडेक्स का दिसंबर वायदा 32590 पॉइंट के स्तर पर कारोबार हो रहा था। कमोडिटी ऑप्शंस में कुल प्रीमियम टर्नओवर 2280.99 करोड़ रुपये का हुआ।
कीमती धातुओं में सोना-चांदी के वायदाओं में 27335.23 करोड़ रुपये की खरीद बेच की गई। एमसीएक्स सोना फरवरी वायदा सत्र के आरंभ में 133523 रुपये के भाव पर खूलकर, 134094 रुपये के दिन के उच्च और 133308 रुपये के नीचले स्तर को छूकर, 134130 रुपये के पिछले बंद के सामने 582 रुपये या 0.43 फीसदी की गिरावट के साथ 133548 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर कारोबार कर रहा था। गोल्ड-गिनी दिसंबर वायदा 403 रुपये या 0.38 फीसदी लुढ़ककर 106900 रुपये प्रति 8 ग्राम बोला गया। गोल्ड-पेटल दिसंबर वायदा 55 रुपये या 0.41 फीसदी लुढ़ककर 13383 रुपये प्रति 1 ग्राम बोला गया। सोना-मिनी जनवरी वायदा सत्र के आरंभ में 132350 रुपये के भाव पर खूलकर, 132420 रुपये के दिन के उच्च और 131663 रुपये के नीचले स्तर को छूकर, 571 रुपये या 0.43 फीसदी लुढ़ककर 131920 रुपये प्रति 10 ग्राम बोला गया। गोल्ड-टेन दिसंबर वायदा प्रति 10 ग्राम सत्र के आरंभ में 132500 रुपये के भाव पर खूलकर, 132764 रुपये के दिन के उच्च और 132000 रुपये के नीचले स्तर को छूकर, 132802 रुपये के पिछले बंद के सामने 485 रुपये या 0.37 फीसदी लुढ़ककर 132317 रुपये प्रति 10 ग्राम बोला गया।
चांदी के वायदाओं में चांदी मार्च वायदा सत्र के आरंभ में 195056 रुपये के भाव पर खूलकर, 197708 रुपये के दिन के उच्च और 194260 रुपये के नीचले स्तर को छूकर, 197901 रुपये के पिछले बंद के सामने 1144 रुपये या 0.58 फीसदी लुढ़ककर 196757 रुपये प्रति किलो बोला गया। इनके अलावा चांदी-मिनी फरवरी वायदा 1154 रुपये या 0.58 फीसदी गिरकर 197317 रुपये प्रति किलो हुआ। जबकि चांदी-माइक्रो फरवरी वायदा 1118 रुपये या 0.56 फीसदी घटकर 197330 रुपये प्रति किलो के भाव पर ट्रेड हो रहा था।
मेटल वर्ग में 3094.12 करोड़ रुपये के ट्रेड दर्ज हुए। तांबा दिसंबर वायदा 2 रुपये या 0.18 फीसदी गिरकर 1107.7 रुपये प्रति किलो हुआ। जबकि जस्ता दिसंबर वायदा 4 रुपये या 1.3 फीसदी गिरकर 304.7 रुपये प्रति किलो के भाव पर पहुंचा। इसके सामने एल्यूमीनियम दिसंबर वायदा 1.1 रुपये या 0.39 फीसदी तेज होकर यह कॉन्ट्रैक्ट 281.2 रुपये प्रति किलो पर आ गया। जबकि सीसा दिसंबर वायदा 10 पैसे या 0.06 फीसदी के सुधार के साथ 181.35 रुपये प्रति किलो बोला गया।
इन जिंसों के अलावा कारोबारियों ने एनर्जी सेगमेंट में 2998.92 करोड़ रुपये के सौदे किए। एमसीएक्स क्रूड ऑयल दिसंबर वायदा सत्र के आरंभ में 5149 रुपये के भाव पर खूलकर, 5154 रुपये के दिन के उच्च और 5074 रुपये के नीचले स्तर को छूकर, 61 रुपये या 1.19 फीसदी गिरकर 5081 रुपये प्रति बैरल हुआ। जबकि क्रूड ऑयल-मिनी दिसंबर वायदा 64 रुपये या 1.24 फीसदी की गिरावट के साथ 5081 रुपये प्रति बैरल के भाव पर कारोबार कर रहा था। इनके अलावा नैचुरल गैस दिसंबर वायदा सत्र के आरंभ में 365.5 रुपये के भाव पर खूलकर, 365.6 रुपये के दिन के उच्च और 353.5 रुपये के नीचले स्तर को छूकर, 369.9 रुपये के पिछले बंद के सामने 12.1 रुपये या 3.27 फीसदी लुढ़ककर 357.8 रुपये प्रति एमएमबीटीयू बोला गया। जबकि नैचुरल गैस-मिनी दिसंबर वायदा 12.1 रुपये या 3.27 फीसदी गिरकर 357.8 रुपये प्रति एमएमबीटीयू के भाव पर पहुंचा।
कृषि जिंसों में मेंथा ऑयल दिसंबर वायदा 933 रुपये पर खूलकर, 17.1 रुपये या 1.84 फीसदी तेज होकर यह कॉन्ट्रैक्ट 945.9 रुपये प्रति किलो पर आ गया।
कारोबार की दृष्टि से एमसीएक्स पर सोना के विभिन्न अनुबंधों में 12679.33 करोड़ रुपये और चांदी के विभिन्न अनुबंधों में 14655.90 करोड़ रुपये की खरीद बेच की गई। इसके अलावा तांबा के वायदाओं में 2199.54 करोड़ रुपये, एल्यूमीनियम और एल्यूमीनियम-मिनी के वायदाओं में 200.49 करोड़ रुपये, सीसा और सीसा-मिनी के वायदाओं में 46.59 करोड़ रुपये, जस्ता और जस्ता-मिनी के वायदाओं में 647.50 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ।
इन जिंसों के अलावा क्रूड ऑयल और क्रूड ऑयल-मिनी के वायदाओं में 712.72 करोड़ रुपये के ट्रेड दर्ज हुए। जबकि नैचुरल गैस और नैचुरल गैस-मिनी के वायदाओं में 2276.56 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ।
ओपन इंटरेस्ट सोना के वायदाओं में 15770 लोट, सोना-मिनी के वायदाओं में 72576 लोट, गोल्ड-गिनी के वायदाओं में 20047 लोट, गोल्ड-पेटल के वायदाओं में 329334 लोट और गोल्ड-टेन के वायदाओं में 34694 लोट के स्तर पर था। जबकि चांदी के वायदाओं में 16605 लोट, चांदी-मिनी के वायदाओं में 40459 लोट और चांदी-माइक्रो वायदाओं में 115366 लोट के स्तर पर था। क्रूड ऑयल के वायदाओं में 24537 लोट और नैचुरल गैस के वायदाओं में 41301 लोट के स्तर पर था।
इंडेक्स फ्यूचर्स में बुलडेक्स दिसंबर वायदा 32500 पॉइंट पर खूलकर, 32640 के उच्च और 32415 के नीचले स्तर को छूकर, 211 पॉइंट घटकर 32590 पॉइंट के स्तर पर कारोबार हो रहा था।
कमोडिटी ऑप्शंस ऑन फ्यूचर्स में क्रूड ऑयल दिसंबर 5100 रुपये की स्ट्राइक प्राइस का कॉल ऑप्शन प्रति बैरल 42.2 रुपये की गिरावट के साथ 30.5 रुपये हुआ। जबकि नैचुरल गैस दिसंबर 360 रुपये की स्ट्राइक प्राइस का कॉल ऑप्शन प्रति एमएमबीटीयू 7.2 रुपये की गिरावट के साथ 13.25 रुपये हुआ।
सोना दिसंबर 138000 रुपये की स्ट्राइक प्राइस का कॉल ऑप्शन प्रति 10 ग्राम 225 रुपये की गिरावट के साथ 740 रुपये हुआ। इसके सामने चांदी दिसंबर 200000 रुपये की स्ट्राइक प्राइस का कॉल ऑप्शन प्रति किलो 845.5 रुपये की गिरावट के साथ 4248.5 रुपये हुआ। तांबा दिसंबर 1120 रुपये की स्ट्राइक प्राइस का कॉल ऑप्शन प्रति किलो 2.3 रुपये की गिरावट के साथ 10.75 रुपये हुआ। जस्ता दिसंबर 315 रुपये की स्ट्राइक प्राइस का कॉल ऑप्शन प्रति किलो 1.53 रुपये की गिरावट के साथ 1 रुपये हुआ।
पुट ऑप्शंस में क्रूड ऑयल दिसंबर 5100 रुपये की स्ट्राइक प्राइस का पुट ऑप्शन प्रति बैरल 16.1 रुपये की बढ़त के साथ 46.4 रुपये हुआ। जबकि नैचुरल गैस दिसंबर 360 रुपये की स्ट्राइक प्राइस का पुट ऑप्शन प्रति एमएमबीटीयू 4.7 रुपये की बढ़त के साथ 15.35 रुपये हुआ।
इसके सामने चांदी दिसंबर 180000 रुपये की स्ट्राइक प्राइस का पुट ऑप्शन प्रति किलो 100.5 रुपये की बढ़त के साथ 1015 रुपये हुआ। तांबा दिसंबर 1100 रुपये की स्ट्राइक प्राइस का पुट ऑप्शन प्रति किलो 56 पैसे के सुधार के साथ 12.72 रुपये हुआ। जस्ता दिसंबर 300 रुपये की स्ट्राइक प्राइस का पुट ऑप्शन प्रति किलो 1.07 रुपये की बढ़त के साथ 2.6 रुपये हुआ।


Credit : Naimish Trivedi
Matribhumisamachar


