मंगलवार, दिसंबर 16 2025 | 09:48:16 PM
Breaking News
Home / व्यापार / नवंबर में भारत की बेरोजगारी दर 7 महीने के निचले स्तर पर आई, घटकर 4.7 प्रतिशत हुई

नवंबर में भारत की बेरोजगारी दर 7 महीने के निचले स्तर पर आई, घटकर 4.7 प्रतिशत हुई

Follow us on:

मुंबई. सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय (MoSPI) के अनुसार, 15 साल और उससे ज्यादा उम्र के लोगों के लिए बेरोजगारी दर (UR) नवंबर 2025 में घटकर रिकॉर्ड निचले स्तर 4.7 प्रतिशत पर आ गई, जबकि पिछले महीने अक्टूबर 2025 में यह 5.2 प्रतिशत थी।

15 साल और उससे ज्यादा उम्र के लोगों में बेरोजगारी दर नवंबर 2025 में घटकर 4.7 प्रतिशत हो गई, जो अप्रैल 2025 के बाद से सबसे निचला स्तर है।

मंत्रालय ने आगे बताया कि नवंबर 2025 में, ग्रामीण UR घटकर 3.9 प्रतिशत के नए निचले स्तर पर आ गई, जबकि शहरी UR घटकर 6.5 प्रतिशत हो गई, जो अप्रैल 2025 में दर्ज किए गए अपने पिछले सबसे निचले स्तर के बराबर है। अप्रैल 2025 में बेरोजगारी दर 5.1 प्रतिशत थी।

ग्रामीण रोजगार में बढ़ोतरी

बयान के अनुसार, कुल मिलाकर, ट्रेंड्स मजबूत लेबर मार्केट की स्थितियों का संकेत देते हैं, जिसे ग्रामीण रोजगार में बढ़ोतरी, महिलाओं की बढ़ती भागीदारी और शहरी लेबर डिमांड में धीरे-धीरे सुधार से सपोर्ट मिला है। इसमें कहा गया है कि 15 साल और उससे ज्यादा उम्र के पुरुषों और महिलाओं दोनों के लिए UR में नवंबर 2025 में काफी गिरावट देखी गई।

महिलाओं में, UR नवंबर 2025 में गिरकर 4.8 प्रतिशत हो गया, जो अक्टूबर 2025 में 5.4 प्रतिशत था। यह गिरावट ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में महिलाओं के UR में कमी के कारण हुई, जो क्रमशः 4.0 प्रतिशत से घटकर 3.4 प्रतिशत और 9.7 प्रतिशत से घटकर 9.3 प्रतिशत हो गया। इसके अलावा, कुल पुरुषों का UR नवंबर 2025 में घटकर 4.6 प्रतिशत हो गया, जबकि अक्टूबर 2025 में यह 5.1 प्रतिशत था।

सेक्टर वाइज कैसी रही बेरोजगारी दर

सेक्टर के हिसाब से देखें तो, नवंबर 2025 में ग्रामीण और शहरी पुरुषों की बेरोजगारी दर 4.1 प्रतिशत और 5.6 प्रतिशत थी, जबकि पिछले महीने यह 4.6 प्रतिशत और 6.1 प्रतिशत थी। रिपोर्ट में कहा गया है कि अप्रैल-नवंबर 2025 के दौरान पुरुषों, महिलाओं और सभी लोगों में बेरोजगारी दरों में लगातार, बड़े पैमाने पर गिरावट देखी गई।

इसमें कहा गया है कि यह गिरावट ग्रामीण इलाकों में ज़्यादा थी, जहाँ नवंबर में पुरुषों और महिलाओं दोनों की बेरोजगारी अपने सबसे निचले स्तर पर पहुँच गई। शहरी बेरोजगारी ज़्यादा रही लेकिन इस अवधि के अंत में इसमें सुधार दिखा। 15 साल और उससे ज्यादा उम्र के लोगों के लिए वर्कर पॉपुलेशन रेशियो (WPR) में नवंबर 2025 में बड़े पैमाने पर सुधार का ट्रेंड दिखा।

साभार : दैनिक जागरण

‘गांधी जी की राजनीतिक यात्रा के कुछ पन्ने’ पुस्तक के बारे में जानने के लिए लिंक पर क्लिक करें :

https://matribhumisamachar.com/2025/12/10/86283/

आप इस ई-बुक को पढ़ने के लिए निम्न लिंक पर भी क्लिक कर सकते हैं:

https://www.amazon.in/dp/B0FTMKHGV6

यह भी पढ़ें : 1857 का स्वातंत्र्य समर : कारण से परिणाम तक

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

शोधन क्षमता, गैस पाइपलाइन नेटवर्क और परमाणु क्षेत्र में मौलिक विकास: पीयूष गोयल

केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री श्री पीयूष गोयल ने आज नई दिल्ली में एक ब्रीफिंग …