मंगलवार, मार्च 18 2025 | 02:23:32 AM
Breaking News
Home / राज्य / बिहार / बिहार के फसियाबाद गांव में पुलिस की टीम पर हुआ हमला, ग्रामीणों ने की पत्थरबाजी

बिहार के फसियाबाद गांव में पुलिस की टीम पर हुआ हमला, ग्रामीणों ने की पत्थरबाजी

Follow us on:

पटना. मुंगेर जिले में एएसआई संतोष कुमार सिंह की हत्या का मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ था कि रविवार देर रात फिर से डायल 112 पुलिस कर्मियों पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया। इस घटना में एक सिपाही बबलू रजक के सिर पर ईंट से हमला किया गया, जिससे उनका सिर फट गया, जबकि अन्य पुलिसकर्मी चोटिल हुए हैं।

बताया गया कि हवेली खड़गपुर थाना क्षेत्र के फसियाबाद गांव में दो युवक छिनतई की वारदात को अंजाम दे रहे थे। जब ग्रामीणों ने उन्हें पकड़ा और पंचायत भवन में बंद कर दिया, तो उन्होंने डायल 112 को सूचना दी। सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची, लेकिन ग्रामीणों ने इसका विरोध किया और मामले का फैसला वहीं करने की बात करने लगे। इस बीच, पुलिस और ग्रामीणों के बीच तकरार बढ़ गई। अचानक भीड़ से किसी ने पत्थर फेंका, जो सीधे पुलिसकर्मी बबलू रजक के सिर पर लगा। इसके बाद स्थिति और बिगड़ गई और कई पुलिसकर्मी चोटिल हो गए।

हवेली खड़गपुर के डीएसपी अनिल कुमार ने सभी थानों को अलर्ट किया और तुरंत फसियाबाद भेजा। पुलिस ने दोनों युवकों को भीड़ के चंगुल से छुड़ाकर खड़गपुर थाने ले जाने में सफलता पाई। इधर, इस घटना के बाद से क्षेत्र में तनाव की स्थिति बनी हुई है, और पुलिस घटना में शामिल अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है। स्थानीय प्रशासन ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए अतिरिक्त बल तैनात किया है।

साभार : अमर उजाला

भारत : 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि) व/या भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

सारांश कनौजिया की पुस्तकें

ऑडियो बुक : भारत 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि)

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

सार्वजनिक स्थलों पर अश्लील और डबल मीनिंग गाने बजाने पर होगा एक्शन

पटना. अब सार्वजनिक स्थानों पर डबल मीनिंग भोजपुरी गाने बजाने वालों की खैर नहीं है. …