शनिवार, दिसंबर 06 2025 | 11:37:27 PM
Breaking News
Home / राज्य / उत्तरप्रदेश / राज्यपाल आनंदीबेन पटेल सीएसजेएमयू के 40वे दीक्षांत समारोह में हुई शामिल

राज्यपाल आनंदीबेन पटेल सीएसजेएमयू के 40वे दीक्षांत समारोह में हुई शामिल

Follow us on:

लखनऊ. कानपुर नगर के छत्रपति शाहूजी महाराज विश्विद्यालय (सीएसजेएमयू ) के 40 वे दीक्षांत समारोह का शुभारम्भ कुलाधिपति राज्यपाल उत्तरप्रदेश आनंदीबेन पटेल ने किया। इस दौरान प्रदेश सरकार के उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय राज्य मंत्री रजनी तिवारी तथा चेयरमैन रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन डीआरडीओ भी मौजूद रहे।

समारोह के दौरान राज्यपाल ने विश्विद्यालय परिसर के 8 नए प्रोजेक्ट्स का शिलान्यास एवं 4 प्रोजेक्ट्स तथा अनुभावात्मक वैज्ञानिक अन्वेषण हेतु सिमुलेशन लैब का लोकार्पण और उद्घाटन किया। दीक्षांत समारोह में 59 मेधावी छात्र छात्राओं को मैडल प्रदान किये गए तथा 75 शोधार्थियों को पीएचडी की उपाधि मिली।समारोह को सम्बोधित करते हुए राज्यपाल ने पर्यावरण को बचाने की अपील करते हुए लोगो को जागरूक किया।

उन्होंने कहा कि हमें बच्चो को सकारात्मक बनाना है और जागरूक करके आगे बढ़ाना है। राज्यपाल ने कहा कि बच्चो के टैलेंट को आगे बढ़ाना है सभी विश्विद्यालयों ने 5 गावो को गोद लिया है जहाँ पर अनेक प्रकार के सकारात्मक कार्य किये जा रहे है। इन गावो को देखकर आसपास के गांव भी जागरूक हो रहे है।

SHABD, September 17, 2025

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

उत्तर प्रदेश में कांग्रेस ने समाजवादी पार्टी से किनारा करते हुए पंचायत चुनाव अकेले लड़ने का ऐलान किया

लखनऊ. उत्तर प्रदेश में कांग्रेस पार्टी के एक फैसले ने प्रदेश की सियासत में बड़ा …