शुक्रवार, दिसंबर 19 2025 | 03:14:58 AM
Breaking News
Home / राष्ट्रीय / स्वदेशी लड़ाकू विमान तेजस एमके 1ए ने पहली उड़ान भरी

स्वदेशी लड़ाकू विमान तेजस एमके 1ए ने पहली उड़ान भरी

Follow us on:

नई दिल्ली. केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आज हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स के नासिक स्थित नए उत्पादन केंद्र से तेजस LCA MK-1A लड़ाकू विमान का उद्घाटन किया। रक्षा मंत्री ने ‘एलसीए एमके1ए की तीसरी उत्पादन लाइन’ और ‘एचटीटी-40 विमान की दूसरी उत्पादन लाइन’ का भी उद्घाटन किया। नासिक से आज पहली बार तेजस MK-1A ने उड़ान भरी है। इस उत्पादन से भारतीय वायुसेना की समग्र शक्ति और क्षमता में वृद्धि होगी। राजनाथ सिंह आज इन लड़ाकू विमानों की पहली उड़ान के गवाह बने। उन्होंने कहा कि आज उनका सीना गर्व से चौड़ा हो गया है।

नासिक से सालाना 8 विमान वायुसेना में जुड़ेंगे

तेजस लड़ाकू विमानों का उत्पादन बेंगलुरु में पहले से मौजूद दो नए संयंत्रों में हो रहा है, जहां सालाना 16 विमान बनते हैं। नासिक लाइन तीसरी उत्पादन इकाई है। इस संयंत्र की स्थापना 150 करोड़ रुपये से अधिक के निवेश से की गई है, जिससे सालाना 8 और विमान जुड़ जाएंगे, जिससे एचएएल की उत्पादन क्षमता बढ़कर 24 विमान प्रति साल हो जाएगी।

गर्व से चौड़ा हुआ सीना- राजनाथ सिंह

उद्घाटन समारोह में बोलते हुए केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि नासिक की यह भूमि केवल आस्था की ही नहीं, बल्कि आत्मनिर्भर भारत और क्षमता की भी प्रतीक है। यहां एक ओर आस्था है, तो वहीं दूसरी ओर इसी नासिक की धरती पर Hindustan Aeronautics Limited का गौरवशाली कैंपस भी राष्ट्र की रक्षा शक्ति का प्रतीक बनकर खड़ा है। सिंह ने कहा, ‘आज जब मैंने नासिक डिवीजन में तैयार किए गए Sukhoi-30, LCA और HTT-40 विमानों की उड़ान देखी, तो मेरा सीना गर्व से चौड़ा हो गया। उन जेट्स की उड़ान रक्षा क्षेत्र में भारत की ‘आत्मनिर्भरता की उड़ान’ रही।

अब हम भारत में बना रहे रक्षा क्षेत्री की चीजें- राजनाथ सिंह

रक्षा मंत्री ने कहा कि पहले हम जो कुछ बाहर से खरीदते थे, आज वही चीजें अपने देश में बना रहे हैं। फाइटर एयरक्राफ्ट, मिसाइल, इंजन, इलेक्ट्रिक वेलफेयर सिस्टम, इन सभी क्षेत्रों में भारत ने जबरदस्त प्रगति की है।

स्पेस में भी अब मजबूत जगह

राजनाथ सिंह ने कहा, ‘आज हम स्पेस में भी अपनी जगह मजबूत कर चुके हैं। आज हमारी Aerospace Industry भी, Rapid Growth Show कर रही है। हमनें Make In India के अंतर्गत, Local Manufacturing को Encourage करने और Aerospace Equipment के उत्पदान की पहल की है।

दुश्मन देशों के खिलाफ भारत की बढ़ी और भी ज्यादा हवाई ताकत

तेजस Mk-1A की पहली उड़ान और एचएएल नासिक में तीसरी उत्पादन लाइन भारत की रक्षा क्षमताओं में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है। यह उपलब्धि एयरोस्पेस और सैन्य प्रौद्योगिकी में आत्मनिर्भरता के लिए भारत के प्रयासों को रेखांकित करती है। जेएफ-17 की तुलना में तेजस एमके1ए बेहतर रडार क्षमताएं और अधिक व्यापक हथियार समूह प्रदान करता है। हालांकि, दोनों विमानों की भूमिकाएं समान हैं, लेकिन तेजस एमके1ए की उन्नत एवियोनिक्स और स्वदेशी विकास इसे इस क्षेत्र में रणनीतिक बढ़त प्रदान करते हैं।

हवा से हवा में ईंधन भरने की क्षमता

तेजस एमके1ए पुराने विमानों की जगह लेकर स्क्वाड्रन संख्या को मज़बूत करने में मदद करेगा और भारतीय वायु सेना की परिचालन तत्परता को बढ़ाएगा। इसकी उन्नत एवियोनिक्स, एईएसए रडार, इलेक्ट्रॉनिक युद्ध प्रणाली और हवा से हवा में ईंधन भरने की क्षमता इसे एक अचूक हथियार बनाती है। तीसरी उत्पादन लाइन से एचएएल का वार्षिक उत्पादन 16 से बढ़कर 24 जेट हो जाएगा, जिससे भारतीय वायुसेना की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए आपूर्ति में तेजी आएगी।

जानिए तेजस MK-1A की खासियत

तेजस एलसीए एमके1ए एक अधिक उन्नत, बहु-भूमिका वाला लड़ाकू विमान है, जिसे भारतीय वायु सेना के मिग-21 विमानों की जगह लेने के लिए डिजाइन किया गया है। एमके1ए, तेजस का उन्नत संस्करण है, जिसमें बेहतर लड़ाकू एवियोनिक्स और हवा से हवा में ईंधन भरने की क्षमता सहित कई महत्वपूर्ण सुधार शामिल हैं।

जमीनी हमले और समुद्री हमले के अभियानों में सक्षम

यह विमान 4.5 पीढ़ी का बहु-भूमिका वाला लड़ाकू विमान है, जो वायु रक्षा, जमीनी हमले और समुद्री हमले के अभियानों में सक्षम है। इसमें 64 प्रतिशत से अधिक स्वदेशी सामग्री का उपयोग किया गया है। तेजस एमके1ए में हवाई श्रेष्ठता, जमीनी हमले और टोही सहित विविध मिशनों के लिए अनुकूलित हथियारों और पेलोड का एक उन्नत मिश्रण है।

62,000 करोड़ रुपये की मंजूरी और तेजस MK-1A

एचएएल ने भारतीय वायुसेना को एलसीए तेजस विमानों की आपूर्ति में तेजी लाने के लिए तीसरी उत्पादन लाइन स्थापित की। 19 अगस्त को केंद्र सरकार ने भारतीय वायुसेना के लिए 62,000 करोड़ रुपये की लागत से 97 एलसीए एमके1ए लड़ाकू विमानों की खरीद को मंजूरी दी।

भारतीय वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल एपी सिंह ने युद्ध की तैयारी बनाए रखने के लिए नए विमानों की तत्काल आवश्यकता पर जोर दिया है। एचएएल के अधिकारियों ने विश्वास व्यक्त किया है कि उत्पादन प्रणाली के स्थिर होने और एकीकरण संबंधी चुनौतियों का समाधान हो जाने के बाद वे इस मांग को पूरा कर सकेंगे।

साभार : इंडिया टीवी  

‘गांधी जी की राजनीतिक यात्रा के कुछ पन्ने’ पुस्तक के बारे में जानने के लिए लिंक पर क्लिक करें :

https://matribhumisamachar.com/2025/12/10/86283/

आप इस ई-बुक को पढ़ने के लिए निम्न लिंक पर भी क्लिक कर सकते हैं:

https://books.google.co.in/books?id=8-6KEQAAQBAJ

 

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

ईडी ने अमेरिका में अवैध प्रवेश वाले डंकी रूट मामले में उत्तर भारत में 13 जगह छापेमारी

नई दिल्ली. अवैध तरीके से विदेश भेजने वाले डंकी रूट नेटवर्क के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय …