नई दिल्ली. अगर आप ओला उबर की हाई रेट राइड से परेशान हो गए हैं तो आप समझ लीजिए कि आपकी ये परेशानी दूर होने वाली है. क्योंकि दिल्ली वासियों को 1 जनवरी 2026 से भारत टैक्सी की सेवा मिलने जा रही है. ये दरअसल सरकारी टैक्सी सेवा है और ये केंद्र सरकार के सहकारिता मंत्रालय की ओर से शुरू की जा रही है. अगर आप दिल्ली में रहते हैं तो 1 जनवरी से अपने मोबाइल में भारत टैक्सी का ऐप डाउनलोड करके टैक्सी बुक करवा सकेंगे. फिलहाल भारत टैक्सी ट्रायल फेज में है और दिल्ली व राजकोट में इसकी टेस्टिंग चल रही है. इसे दिल्ली में 1 जनवरी से आम लोगों के लिए जारी कर दिया जाएगा. दिल्ली के बाद इसे गुजरात के राजकोट में शुरू करने का प्लान है.
ओला, उबर और रैपिडो की नींद उड़ी
इसमें कोई दो राय नहीं है कि दिल्ली और एनसीआर जैसे शहरों में भारत टैक्सी के आने से ओला, उबर और रैपिडो की मोनोपोली खत्म होगी और कॉम्पेटिशन बढ़ेगा, जिससे राइड की कीमतों पर असर दिखेगा. भारत टैक्सी के आने से संभवत: अब राइड के लिए कम राशि चुकानी होगी. ऐसा दावा किया जा रहा है कि भारत टैक्सी ऐप, दूसरे ऐप्स की तुलना में सस्ती राइड्स देगा.
ड्राइवरों की आय बढ़ेगी
ओला, उबर और रैपिडो के मुकाबले भारत टैक्सी के ड्राइवरों की कमाई भी ज्यादा होगी. क्योंकि उन्हें किराए में से कमीशन देने की आवश्यकता नहीं होगी. कमाई का 80 प्रतिशत से अधिक राशि ड्राइवरों को मिलेगा. जबकि बचा हुआ 20 प्रतिशत भी उन्हीं के परिचालन और वेलफेयर में खर्च होगा.
दिल्ली के तैयारी
दिल्ली में 56000 से अधिक ड्राइवरों ने भारत टैक्सी के लिए पंजीकरण कराया है. यानी रोजाना कैब फैसिलिटी लेने वालों को संभालने के लिए भारत टैक्सी ऐप के पास पर्याप्त वाहन होंगे. इस ऐप पर आपको ऑटो, कार और बाइक तीनों सुविधाएं मिलेंगी.
दिल्ली पुलिस के साथ टाई-अप
इस ऐप का एक और शानदार फीचर यह है कि यह मेट्रो रेल जैसी पब्लिक ट्रांसपोर्ट सर्विस के साथ काम करता है. इससे यूजर्स एक ही जगह पर अलग-अलग तरह की राइड बुक कर सकते हैं, जिससे वे बिना किसी परेशानी के अपनी पूरी ट्रिप प्लान कर सकते हैं. दिल्ली पुलिस के साथ टाई-अप से राइडर्स और ड्राइवरों दोनों की पूरी सुरक्षा पक्की होती है.
साभार : न्यूज24
‘गांधी जी की राजनीतिक यात्रा के कुछ पन्ने’ पुस्तक के बारे में जानने के लिए लिंक पर क्लिक करें :
https://matribhumisamachar.com/2025/12/10/86283/
आप इस ई-बुक को पढ़ने के लिए निम्न लिंक पर भी क्लिक कर सकते हैं:
https://www.amazon.in/dp/B0FTMKHGV6
यह भी पढ़ें : 1857 का स्वातंत्र्य समर : कारण से परिणाम तक
Matribhumisamachar


