लखनऊ. उत्तर प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र मंगलवार से शुरू हो गया. बजट सत्र के पहले दिन यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल का विधानसभा में अभिभाषण चला. इस बीच सदन में मौजूद विपक्ष के विधायकों ने लगातार हंगामा किया. एक तरफ राज्यपाल अपना अभिभाषण पढ़ रही थीं तो वहीं दूसरी तरफ विधायक नारेबाजी कर रहे थे. हालांकि इससे पहले मीडिया से बातचीत करते हुए सीएम योगी ने यह स्पष्ट रूप से कहा है कि विपक्ष की भी जिम्मेदारी है कि सदन में चर्चा सही से हो. सीएम योगी ने कहा कि हम उम्मीद करते हैं कि विपक्ष अपनी हार की हताशा का खुन्नस सदन पर नहीं निकालेगा.
- यूपी विधानसभा के बजट सत्र का पहला दिन हंगामेदार रहा. सदन को दो बार स्थगित करना पड़ा. बुधवार सुबह 11 बजे तक के लिए यूपी विधानसभा को स्थगित कर दिया गया है.
- विधानसभा कार्यवाही में हिंदी, अवधी, भोजपुरी को सदन का हिस्सा बनाकर सदस्यों को विधानसभा अध्यक्ष द्वारा समझाने के क्रम में सीएम योगी ने समाजवादी पार्टी पर जमकर हमला बोला. माताप्रसाद पांडेय द्वारा अंग्रेज़ी को सदन की कार्यवाही में शामिल करने पर आपत्ति के क्रम में सीएम योगी ने कड़ा प्रहार किया. सीएम योगी ने कहा, ‘हमारी सरकार में विभिन्न बोलियों ब्रज,भोजपुरी, अवधी, बुंदेलखंडी को सम्मान मिल रहा है,हमारी सरकार अलग अलग एकेडमी का गठन भी हो रहा है,यह सभी हिंदी की उपभाषा हैं,यानी हिंदी की बेटियां हैं. यह सदन विशुद्ध साहित्यिक और व्याकरण के विद्वानों का नहीं है. इस सदन में अलग-अलग समाज से सदस्य यहां विभिन्न तबके से आये हैं. अंतिम पायदान के व्यक्ति की आवाज़ को सदन में मुखरता मिले, इसके लिए अगर व हिंदी में असमर्थ हैं तो अवधी, बुंदेलखंडी, भोजपुरी, जिसमें समर्थ हो बोल सकता है.’
- सीएम योगी ने कहा कि समाजवादियों की आदत है कि हर अच्छे काम का विरोध करना. सदन में विधायकों की बोली को लेकर हंगामा हुआ. समाजवादी पार्टी को केवल उर्दू से प्यार है.
- सदन में राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान बोलियों के सम्मान को लेकर सीएम योगी ने कहा कि अगर हिंदी में नहीं बोल सकते, तो भोजपुरी, अवधी, बुंदेलखंडी में बोलने का अधिकार होना चाहिए. आप समाजवादियों का चरित्र इतना दोहरा हो चुका है कि आप अपने बच्चों को भेजेंगे पब्लिक स्कूल में और दूसरों के बच्चों को वहां भेजेंगे जहां कोई सुविधा ना हो. ये उर्दू का सम्मान करते हैं. उर्दू पढ़ाकर बच्चों को मौलवी बनाना चाहते हैं. कठमुल्लापन की तरफ ले जाना चाहते हैं.
- UP विधानसभा बजट सत्र को लेकर हाई अलर्ट जारी किया गया है. DCP सेन्ट्रल रवीना त्यागी का बड़ा बयान. डीसीपी ने कहा कि विधानसभा सत्र में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. UP विधानसभा में त्रिस्तरीय सुरक्षा की व्यवस्था की गई है.पुलिस, PAC, RAF के साथ ATS की भी तैनाती की गई है. विपक्ष के हंगामे से निपटने के लिए पुख्ता इंतजाम हुए हैं. विधानसभा सत्र को लेकर कई रुट किये गए डाइवर्ट.
- विपक्ष के भारी हंगामे के बीच विधानसभा की कार्यवाही 12:30 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है. समाजवादी पार्टी के विधायकों ने कुंभ में हुई मौतों के आंकड़े जारी करने की मांग की है.
- विपक्ष के हंगामे के बीच राज्यपाल आनंदी बेन ने पढ़ा अभिभाषण. समाजवादी पार्टी के विधायक अतुल प्रधान आज खुद को जंजीर में बांधकर पेश किया. अतुल प्रधान का कहना है कि भारतीयों का अपमान हुआ है, जो भारतीय अमेरिका से डिपोर्ट किए गए उनका अपमान हुआ हुआ है. डेढ़ घंटे से मैंने यह जंजीर पहन रखी हैं सहना मुश्किल हो रहा है. आखिर उन भारतीयों ने इस जंजीर को कैसे पहने होगा?
साभार : न्यूज18
भारत : 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि) व/या भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं