बुधवार, दिसंबर 24 2025 | 05:03:53 AM
Breaking News
Home / अंतर्राष्ट्रीय / अमेरिका के अलास्का राज्य में आया 7.3 तीव्रता का भूकंप, जारी हुई सुनामी की चेतावनी

अमेरिका के अलास्का राज्य में आया 7.3 तीव्रता का भूकंप, जारी हुई सुनामी की चेतावनी

Follow us on:

वाशिंगटन. भारत समेत पूरी दुनिया के विभिन्न हिस्सों में बीते कुछ समय से लगातार भूकंप के झटके महसूस किए जा रहे हैं। कई जगहों पर भूकंप के कारण बड़ी संख्या में लोगों की मौत भी हुई है। भूकंप की इन घटनाओं ने आम लोगों के मन में खौफ भर दिया है। अब अमेरिका के अलास्का राज्य में भी भयानक भूकंप के झटकों से हिल गया है। भूकंप के बाद क्षेत्र के तटीय इलाकों में सुनामी की चेतावनी भी जारी कर दी गई है।

कितनी थी भूकंप की तीव्रता?

अमेरिकी राज्य अलास्का में भूकंप की घटना भारतीय समयानुसार गुरुवार 17 जुलाई को देर रात 2 बजकर 7 मिनट पर हुई है। रिक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता 7.3 मापी गई है जो कि काफी शक्तिशाली स्तर का भूकंप माना जाता है। इस भूकंप का केंद्र अलास्का प्रायद्वीप में 36 किलोमीटर भीतर था।

सुनामी की चेतावनी जारी

अमेरिकी वैज्ञानिकों के मुताबिक, ये भूकंप स्थानीय समयानुसार दोपहर 12:30 बजे के बाद अलास्का प्रायद्वीप के मध्य में पोपोफ़ द्वीप पर सैंड पॉइंट के पास आया है। 7.3 तीव्रता के भूकंप की घटना के बाद तटीय अलास्का के कुछ हिस्सों के लिए सुनामी की चेतावनी जारी की गई है। प्रभावित क्षेत्रों के लोगों को सतर्क रहने और सुरक्षा निर्देशों का पालन करने को कहा गया है।

भूकंप क्यों आते हैं?

भूकंप आने का कारण धरती के भीतर मौजूद  टेक्टोनिक प्लेट्स का टकराना होता है। आपको बता दें कि पृथ्वी के अंदर कुल 7 टेक्टोनिक प्लेट्स मौजूद रहती हैं। जानकारी के मुताबिक, ये सभी 7 टेक्टोनिक प्लेट्स अपनी-अपनी जगह पर लगातार घूमती रहती हैं। हालांकि, कई बार घूमने के दौरान ये टेक्टोनिक प्लेटें फॉल्ट लाइन पर टकरा जाती हैं। इनके टकराने से जो घर्षण पैदा होता उससे ऊर्जा उत्पन्न होती है जो कि बाहर निकलने का रास्ता खोजती हैं। यही कारण है कि धरती पर भूकंप के झटके महसूस होते रहते हैं।

साभार : इंडिया टीवी

भारत : 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि) व/या भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

सारांश कनौजिया की पुस्तकें

ऑडियो बुक : भारत 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि)

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

चीन ने अपने 3 नए साइलो क्षेत्रों में 100 से अधिक अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइलें तैनात कर रखी हैं : अमेरिका

वाशिंगटन. अमेरिकी रक्षा विभाग (पेंटागन) की एक रिपोर्ट ने चीन की तेजी से बढ़ती सैन्य …