गुरुवार, दिसंबर 11 2025 | 10:46:31 AM
Breaking News
Home / राष्ट्रीय / ईडी ने अल फलाह यूनिवर्सिटी से जुड़े दिल्ली-फरीदाबाद सहित 25 से अधिक ठिकानों पर मारे छापे

ईडी ने अल फलाह यूनिवर्सिटी से जुड़े दिल्ली-फरीदाबाद सहित 25 से अधिक ठिकानों पर मारे छापे

Follow us on:

नई दिल्ली. दिल्ली ब्लास्ट मामले की जांच के बीच प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मंगलवार सुबह अल फलाह यूनिवर्सिटी से जुड़े करीब 25 ठिकानों पर छापेमारी की. कार्रवाई सुबह लगभग 5 बजे शुरू हुई, जिसमें दिल्ली और फरीदाबाद के कई इलाके शामिल हैं.

सूत्रों के मुताबिक, यह छापा यूनिवर्सिटी के ट्रस्टियों, संबंधित व्यक्तियों और उनसे जुड़े संस्थानों पर डाला गया है. जांच एजेंसियों को आशंका है कि डॉ. मुज़मिल और उसके सहयोगियों ने अल फलाह यूनिवर्सिटी का इस्तेमाल आतंकी साजिश रचने के लिए किया, जो हाल ही में दिल्ली में हुए धमाके से जुड़ी बताई जा रही है.

उधर, MHA ने इससे पहले यूनिवर्सिटी की वित्तीय गतिविधियों की विस्तृत जांच का निर्देश दिया था. इसी के बाद ED ने यह कार्रवाई शुरू की है. फरीदाबाद स्थित यूनिवर्सिटी कैंपस में भी टीमों ने दस्तावेज, इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस और रिकॉर्ड खंगाले.

इस बीच, सोमवार को दिल्ली पुलिस ने यूनिवर्सिटी के चेयरमैन जावेद अहमद सिद्दीकी को दो समन जारी किए थे. UGC और NAAC की शिकायतों पर यूनिवर्सिटी के खिलाफ धोखाधड़ी और जालसाजी के दो मामले दर्ज किए गए हैं. दोनों नियामक संस्थाओं ने मान्यता से जुड़े दावों में अनियमितताएं पाई थीं.

दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच का कहना है कि चेयरमैन का बयान जांच के लिए जरूरी है, क्योंकि संस्थान के कामकाज और उससे जुड़े व्यक्तियों की गतिविधियों में कई विसंगतियाँ मिली हैं. जांच में यह भी सामने आया है कि लाल किले के पास हुए हालिया विस्फोट के कुछ संदिग्धों का संबंध यूनिवर्सिटी से हो सकता है.

फिलहाल ED की छापेमारी जारी है और जांच टीमें संस्थागत रिकॉर्ड व वित्तीय लेन-देन की गहन पड़ताल कर रही हैं. मामले में आगे और खुलासे होने की संभावना है.

साभार : जी न्यूज

‘गांधी जी की राजनीतिक यात्रा के कुछ पन्ने’ पुस्तक के बारे में जानने के लिए लिंक पर क्लिक करें :

https://matribhumisamachar.com/2025/12/10/86283/

आप इस ई-बुक को पढ़ने के लिए निम्न लिंक पर भी क्लिक कर सकते हैं:

https://www.amazon.in/dp/B0FTMKHGV6

यह भी पढ़ें : 1857 का स्वातंत्र्य समर : कारण से परिणाम तक

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

कांग्रेस नेता शशि थरूर ने ‘वीर सावरकर अवॉर्ड’ लेने से इनकार कर दिया

नई दिल्ली. कांग्रेस नेता शशि थरूर को ‘वीर सावरकर’ पुरस्कार लेने से इंकार कर दिया है. …