बुधवार, मार्च 26 2025 | 08:04:19 PM
Breaking News
Home / राज्य / राजस्थान / राजस्थान बजट में पुजारियों को 7000 रुपए मासिक मानदेय का प्रावधान

राजस्थान बजट में पुजारियों को 7000 रुपए मासिक मानदेय का प्रावधान

Follow us on:

जयपुर. राजस्थान की वित्त मंत्री दिया कुमारी ने बजट 2025 पेश करते हुए धार्मिक पर्यटन और मंदिरों के विकास के लिए कई अहम घोषणाएं की हैं। ऐसे में, बजट में मंदिरों में भोग की राशि 3000 रुपये करने और पुजारियों को हर महीने 7000 रुपये मानदेय देने की घोषणा की गई है। इसके अलावा, जयपुर में गोविंद देवजी कला महोत्सव का आयोजन किया जाएगा, जिस पर 50 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।

जानिए डिटेल में

पेश हुए बजट में तीर्थ यात्राओं के तहत 6000 वरिष्ठ नागरिकों को हवाई मार्ग से और 50 हजार बुजुर्गों को एसी ट्रेन से यात्रा करवाई जाएगी। ऐसे में, पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए 975 करोड़ रुपये की लागत से धार्मिक स्थलों और बुनियादी ढांचे का विकास किया जाएगा। इसके तहत 100 करोड़ रुपये की लागत से ट्राइबल टूरिस्ट सर्किट बनाया जाएगा, जिसमें मानगढ़ धाम, गोतमेश्वर मंदिर और अन्य प्रमुख स्थलों को शामिल किया जाएगा। यह बजट धार्मिक और सांस्कृतिक धरोहर को संरक्षित करने के साथ-साथ पर्यटन को नई ऊंचाइयों तक ले जाने की दिशा में अहम कदम साबित होगा।

975 करोड़ रुपये की लागत से धार्मिक स्थलों का निर्माण

बता दें, पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए 975 करोड़ रुपये की लागत से धार्मिक स्थलों और बुनियादी ढांचे का विकास किया जाएगा। इसमें 100 करोड़ रुपये की लागत से ट्राइबल टूरिस्ट सर्किट भी विकसित किया जाएगा, जिसमें आदिवासी बहुल इलाकों के मानगढ़ धाम, गोतमेश्वर मंदिर सहित अन्य प्रमुख स्थलों को शामिल किया जाएगा। इस बजट को ‘ग्रीन थीम बजट’ कहा जा रहा है, जो रिन्यूएबल एनर्जी, ग्रामीण विकास और इंफ्रास्ट्रक्चर पर केंद्रित है।

साभार : इंडिया न्यूज

भारत : 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि) व/या भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

सारांश कनौजिया की पुस्तकें

ऑडियो बुक : भारत 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि)

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

राजस्थान भाजपा अध्यक्ष के सामने ही भिड़े अल्पसंख्यक मोर्चा के दो नेता

जयपुर. राजस्थान के जयपुर में गुरुवार को BJP प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ के सामने पार्टी के …