नई दिल्ली. भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहले टेस्ट मैच के दौरान शुभमन गिल गर्दन में दर्द के कारण बल्लेबाजी नहीं कर पाए थे, उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. वहीं, गिल को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी. लेकिन उनके दूसरे टेस्ट मैच को खेलने को लेकर संशय बना हुआ था. वहीं, अब बीसीसीआई ने गिल को लेकर नया अपडेट दिया है. बीसीसीआई ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर उनके चोट और लेकर जानकारी दी.
बीसीसीआई ने अपने पोस्ट में लिखा, भारतीय टीम के कप्तान शुभमन गिल को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कोलकाता टेस्ट के दूसरे दिन गर्दन में चोट लग गई और दिन का खेल खत्म होने के बाद उन्हें जांच के लिए अस्पताल ले जाया गया. उन्हें निगरानी में रखा गया और अगले दिन छुट्टी दे दी गई। शुभमन को दिए गए उपचार का अच्छा असर हो रहा है और वह 19 नवंबर, 2025 को टीम के साथ गुवाहाटी जाएंगे. बीसीसीआई की मेडिकल टीम उनकी निगरानी करती रहेगी और दूसरे टेस्ट में उनकी भागीदारी पर उसी के अनुसार फैसला लिया जाएगा.”
गर्दन की इंजरी की वजह से शुभमन गिल भारत की दूसरी पारी में बल्लेबाजी नहीं कर सके थे. भारत को कोलकाता टेस्ट मैच में 30 रनों से हार का सामना करना पड़ा, भारत को कोलकाता ने 124 रन का टारगेट दिया था जिसके बाद भारतीय टीम दूसरी पारी में 93 रन बनाकर आउट हो गई. अब भारत और साउथ अफ्रीका के बीच सीरीज का दूसरा और आखिरी टेस्ट मैच 22 नवंबर को गुवाहटी में खेला जाएगा.
साभार : एनडीटीवी
‘गांधी जी की राजनीतिक यात्रा के कुछ पन्ने’ पुस्तक के बारे में जानने के लिए लिंक पर क्लिक करें :
https://matribhumisamachar.com/2025/12/10/86283/
आप इस ई-बुक को पढ़ने के लिए निम्न लिंक पर भी क्लिक कर सकते हैं:
https://www.amazon.in/dp/B0FTMKHGV6
यह भी पढ़ें : 1857 का स्वातंत्र्य समर : कारण से परिणाम तक
Matribhumisamachar


