शनिवार, अप्रैल 12 2025 | 07:29:30 AM
Breaking News
Home / राज्य / महाराष्ट्र / उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को गाड़ी सहित बम से उड़ाने की मिली धमकी

उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को गाड़ी सहित बम से उड़ाने की मिली धमकी

Follow us on:

मुंबई. महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है. गोरेगांव पुलिस को अज्ञात शख्स का ईमेल मिला है. इसमें एकनाथ शिंदे की गाड़ी को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है. मंत्रालय और जेजे मार्ग पुलिस स्टेशन में भी इसी तरह का धमकी भरा मेल आया है. पुलिस धमकी भरा ईमेल भेजने वाले की तलाश कर रही है. एकनाथ शिंदे इस समय दिल्ली के मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए दिल्ली आए हुए हैं. धमकी की खबर आने के बाद से ही सुरक्षा सख्त कर दी गई है. पुलिस धमकी देने वाले की तलाश कर रही है. हालांकि, पुलिस की प्राइमरी इंवेस्टिगेशन में पताचला कि यह हॉक्स कॉल (मेल) है.

दो महीनों में 2 बार धमकी

इससे पहले, जनवरी 2025 में, एक 24 साल के युवक ने सोशल मीडिया पर एकनाथ शिंदे को जान से मारने की धमकी दी थी. इस घटना के बाद ठाणे के श्रीनगर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया था, और पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू की थी. दो महीने के भीतर ये दूसरी बार है जब एकनाथ शिंदे को जान से मारने की धमकी मिली हो. यही कारण है कि पुलिस और जांच एजेंसियां इस धमकी को किसी भी हालत में हल्के में नहीं ले रही हैं.

दिल्ली में मौजूद हैं एकनाथ शिंंदे

एकनाथ शिंदे और देवेंद्र फणनवीस इस समय दिल्ली में मौजूद हैं, दोनों ही नेता दिल्ली सीएम के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे हैं. कार्यक्रम के बाद एकनाथ शिंदे फिर वापस आएंगे. उन्हें मिल रहे धमकी भरे ई-मेल से सुरक्षा व्यवस्था अलर्ट मोड पर आ गई है. अब देखना होगा कि पुलिस इस अनजान शख्स तक कैसे पहुंचती है, उसके लिए क्या कदम उठाती है.

साभार : टीवी9 भारतवर्ष

भारत : 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि) व/या भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

सारांश कनौजिया की पुस्तकें

ऑडियो बुक : भारत 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि)

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

दरगाह में अब नहीं चढ़ेगी आयत या कलमा लिखी चादर

मुंबई. नागपुर में हुई हिंसा के बाद दरगाहों और मजारों पर बिकने वाली चादरों से …