मुम्बई. महानगर के सोफिटेल होटल में मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस और आदित्य ठाकरे के मुलाकात की खबर सामने आ रही है। दोनों तीन घंटे तक सोफिटेल में मौजूद थे। मुलाकात के बाद आदित्य ठाकरे होटल से निकलते हुए दिखाई दिए। हालांकि सीएम देवेंद्र फडणवीस के दफ़्तर से बताया गया कि सीएम सोफिटेल होटल में मौजूद हैं। लेकिन आदित्य ठाकरे से कोई मुलाकात नहीं हुई है। बताया गया है कि सीएम किसी और कार्यक्रम के लिए होटल में आये हैं जबकि आदित्य अपने दोस्तों के साथ होटल में मौजूद थे। आदित्य ठाकरे जिस गेट से बाहर निकले, सीएम फडणवीस होटल के दूसरे गेट से निकलकर बाहर गए।
महाराष्ट्र में सियासी हलचल तेज
इन दिनों महाराष्ट्र में सियासत में गरमाहट देखने को मिल रही है। राज ठाकरे ने कई साल बाद अपने चचेरे भाई उद्धव ठाकरे से हाथ मिलाया। इसके बाद विधान परिषद में सीएम फडणवीस ने शिवसेना यूबीटी के मुखिया उद्धव ठाकरे को सरकार में आने का ऑफर दे दिया। इसपर सियासत गरमाई तो उद्धव ने कहा ये हंसी मजाक की बात है इसे हंसी मजाक की ही तरह लीजिए।
उद्धव-फडणवीस की मुलाकात, अटकलें जारी
ऐसे में फडणवीस की बात को लोग दो तरह से ले रहे हैं। कुछ लोगों ने कहा था कि फडणवीस ने तो दिल की बात कह दी। तो कुछ ने कहा ये सब हंसी मजाक होगा। लेकिन फडणवीस के बयान पर राजनीति में अटकलबाजी का दौर जारी है। ये अभी चल ही रहा था कि उद्धव ठाकरे और फडणवीस की एक 20 मिनट की मुलाकात हुई और अटकलों को हवा मिल गई। हालांकि शिवसेना (यूबीटी) नेता आदित्य ठाकरे ने कहा था कि उद्धव ठाकरे मराठी भाषा को लेकर चल रहे विवाद को लेकर चर्चा करने गए थे। बता दें कि उद्धव ठाकरे ने विधान परिषद के अध्यक्ष राम शिंदे के कक्ष में सीएम फडणवीस से मुलाकात की थी, जो लगभग आधे घंटे तक चली थी।
साभार : इंडिया टीवी
भारत : 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि) व/या भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं
Matribhumisamachar


