बुधवार, जनवरी 14 2026 | 03:55:04 PM
Breaking News
Home / व्यापार / बेटिंग ऐप को लेकर ईडी ने गूगल और मेटा को भेजा नोटिस

बेटिंग ऐप को लेकर ईडी ने गूगल और मेटा को भेजा नोटिस

Follow us on:

नई दिल्ली. प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने सट्टेबाजी ऐप्स से जुड़े कथित धन शोधन की चल रही जांच के सिलसिले में तकनीकी दिग्गज गूगल और मेटा को नोटिस जारी किए हैं. आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी. जांच के तहत, ईडी ने दोनों कंपनियों के प्रतिनिधियों को 21 जुलाई को अपने दिल्ली मुख्यालय में पेश होने के लिए तलब किया है. सूत्रों के अनुसार, “गूगल और मेटा प्लेटफ़ॉर्म विज्ञापनों के माध्यम से सट्टेबाजी ऐप्स का प्रचार कर रहे हैं और उपयोगकर्ताओं तक उनकी पहुंच को सुगम बना रहे हैं.”

एजेंसी इन अवैध ऐप्स के प्रचार में डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म की भूमिका की जांच कर रही है, जो धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के संभावित उल्लंघनों के लिए जांच के दायरे में हैं. यह कदम ईडी द्वारा मुंबई में एक बड़े डब्बा व्यापार और ऑनलाइन सट्टेबाजी मामले में चार स्थानों की तलाशी के कुछ दिनों बाद उठाया गया है. जिसमें 3.3 करोड़ रुपये की बेहिसाबी नकदी, लग्ज़री घड़ियां, आभूषण, विदेशी मुद्रा और लग्ज़री वाहन ज़ब्त किए गए थे. तलाशी अभियान के दौरान नकदी गिनने वाली मशीनें भी मिलीं थी.

प्रवर्तन निदेशालय अवैध व्यापार और सट्टेबाजी प्लेटफॉर्म्स में शामिल ‘डब्बा ट्रेडिंग ऐप्स’ की वित्तीय और परिचालन गतिविधियों की जांच कर रहा है.  ईडी के अनुसार, इस साल 9 जनवरी को मध्य प्रदेश के इंदौर के लसूड़िया पुलिस स्टेशन में दर्ज प्राथमिकी के आधार पर मामले में धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत जांच शुरू की गई, जिसमें भारतीय न्याय संहिता (पूर्व में आईपीसी की धारा 419 और 420) की धारा 319(2) और 318(4) लगाई गई.

साभार : एनडीटीवी

भारत : 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि) व/या भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

सारांश कनौजिया की पुस्तकें

ऑडियो बुक : भारत 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि)

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

TCS Q3 Results: राजस्व में 4.9% की वृद्धि, लेकिन एकमुश्त शुल्क के कारण मुनाफे में 14% की गिरावट

मुंबई. भारत की सबसे बड़ी आईटी सेवा कंपनी, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) ने सोमवार, 12 जनवरी …