सोमवार, दिसंबर 08 2025 | 07:18:51 PM
Breaking News
Home / खेल / एशिया कप के लिए भारतीय टीम की हुई घोषणा, सूर्यकुमार यादव होंगे कप्तान

एशिया कप के लिए भारतीय टीम की हुई घोषणा, सूर्यकुमार यादव होंगे कप्तान

Follow us on:

नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर और टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव ने एशिया कप 2025 के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है। बीसीसीआई के मुंबई स्थित हेडक्वार्टर में सूर्यकुमार यादव और अजीत अगरकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन प्लेयर्स के नाम बताए, जो एशिया कप में भारतीय टीम को विजेता बनाने के लिए मैदान पर उतरेंगे। भारत की मेजबानी में 9 सितंबर से यूएई में शुरू हो रहे इस टूर्नामेंट के लिए टी20 विश्व कप 2024 जीतने के बाद पहली बार जसप्रीत बुमराह की वापसी हो रही है, जबकि श्रेयस अय्यर जैसे बड़े नाम को जगह नहीं मिली है।

भारत को टी20 फॉर्मेट वाले एशिया कप में ग्रुप-ए में पाकिस्तान, यूएई और ओमान के साथ रखा गया है। शुभमन गिल को टीम का उपकप्तान बनाया गया है। मुंबई में पिछले 24 घंटे से लगातार हो रही भारी बारिश की वजह से मीटिंग देरी से शुरू हुई। कप्तान सूर्यकुमार यादव और चीफ सिलेकटर अजीत अगरकर मुंबई में थे और वे समय से बीसीसीआई के हेडक्वार्टर पहुंच गए थे, लेकिन बाकी कमेटी के सदस्य और बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया को पहुंचने में देरी हुई।

बुमराह की हुई टी20 टीम में वापसी

बीसीसीआई ने इस स्क्वाड का ऐलान करते हुए कुछ बड़े फैसले लिए हैं। टीम इंडिया शुभमन गिल को शामिल किया गया है। शुभमन गिल टीम के नए उपकप्तान बनाए गए हैं। टीम जैसी उम्मीद की गई थी वैसी ही है। हालांकि कुछ खिलाड़ी ऐसे हैं जिन्हें इग्नोर किया गया है। अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, संजू सैमसन जैसे खिलाड़ी इस टीम में टॉप ऑर्डर को संभालेंगे। वहीं टीम में हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे और अक्षर पटेल जैसे ऑलराउंडर्स भी शामिल हैं। गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह की वापसी हुई है। इसके अलावा अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा तेज गेंदबाजी को यूनिट को संभालेंगे। स्पिनर्स में वरुण चक्रवर्ती और कुलदीप यादव भी टीम में हैं।

इन खिलाड़ियों को किया गया इग्नोर

एशिया कप 2025 के लिए जब टीम का ऐलान किया गया, तब कुछ चौंकाने वाले फैसले भी देखने को मिले। श्रेयस अय्यर और यशस्वी जायसवाल जैसे खिलाड़ियों को पूरी तरह से इग्नोर किया गया है। श्रेयस अय्यर ने आईपीएल 2025 में काफी कमाल का प्रदर्शन किया था। फिर भी उन्हें स्क्वाड में मौका नहीं मिला। उनकी कप्तानी में पंजाब किंग्स की टीम फाइनल तक पहुंची थी। अय्यर को रिजर्व प्लेयर के रूप में भी नहीं चुना गया है। एशिया कप 2025 के लिए प्रसिद्ध कृष्णा, वाशिंगटन सुंदर, रियान पराग, ध्रुव जुरेल और यशस्वी जयसवाल टीम इंडिया के रिजर्व प्लेयर्स हैं।

एशिया कप 2025 के लिए भारतीय टीम

  • सूर्यकुमार यादव (कप्तान)
  • शुभमन गिल (उपकप्तान)
  • अभिषेक शर्मा
  • तिलक वर्मा
  • हार्दिक पंड्या
  • शिवम दुबे
  • अक्षर पटेल
  • जितेश शर्मा (विकेटकीपर)
  • जसप्रीत बुमराह
  • अर्शदीप सिंह
  • वरुण चक्रवर्ती
  • कुलदीप यादव
  • संजू सैमसन (विकेटकीपर)
  • हर्षित राणा
  • रिंकू सिंह

साभार : नवभारत टाइम्स

भारत : 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि) व/या भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

सारांश कनौजिया की पुस्तकें

ऑडियो बुक : भारत 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि)

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

रायपुर वनडे के हाई स्कोरिंग मैच में दक्षिण अफ्रीका ने भारत को हराया, विराट कोहली का शतक गया बेकार

नई दिल्ली. भारत और साउथ अफ्रीका के बीच रायपुर में एक स्कोरिंग मैच खेला गया। …