रविवार, अप्रैल 27 2025 | 07:14:34 AM
Breaking News
Home / राज्य / दिल्ली / भाजपा ने संकल्प पत्र पार्ट-2 जारी कर किये निःशुल्क शिक्षा सहित कई वायदे

भाजपा ने संकल्प पत्र पार्ट-2 जारी कर किये निःशुल्क शिक्षा सहित कई वायदे

Follow us on:

नई दिल्ली. भारतीय जनता पार्टी के सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने  मंगलवार (21 जनवरी) को दिल्ली विधानसभा चुनाव में जीत के लिए बीजेपी का संकल्प पत्र पार्ट टू का जारी किया. उन्होंने कहा कि बीजेपी का संकल्प पत्र दिल्ली को विकसित करने वाला है. बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर ने दावा किया कि इस बार दिल्ली में हमारी पार्टी की सरकार बनेगी. सरकार बनने के बाद बीजेपी जनता को हर सुविधा उपलब्ध कराएगी. केंद्र सरकार ने पिछले 10 सालों में दलालों ( मिडिल मैन) को खत्म कर दिया है.

‘जीरो टॉलरेंस की नीति पर करेंगे अमल’

उन्होंने कहा, “हमारी सरकार भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम करेगी. हम दिल्ली वालों को बेहतर आज और बेहतर कल देने का प्रयास करेंगे. बीजेपी की जहां भी सरकारें रही, जन-कल्याण उनकी प्राथमिकता और केंद्र बिंदु में रहा है.”

‘घोटाले की कराएंगे जांच’

पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के मुताबिक केंद्र सरकार में भी हमारी सरकार ने राज्यों के सहयोग से नागरिकों की समस्याओं का जहां समाधान किया है. वहीं पर उनको सुविधाएं भी दी है. आम आदमी पार्टी सरकार के किए गए घोटाले की हम जांच कराएंगे. बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा, “CAG रिपोर्ट में आप (AAP) सरकार के घोटाले का जिक्र है. पिछले 10 सालों में दिल्ली में कई घोटाले हुए हैं. हमारी सरकार KG से PG तक मुफ्त शिक्षा उपलब्ध कराने का काम करेगी. आप सरकार ने 5 साल में सिर्फ 5 एससी छात्र को छात्रवृत्ति दी है.”

15000 रुपये की देंगे वित्तीय सहायता

उन्होंने कहा, “हमारी सरकार बनने पर दिल्ली के युवाओं को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए 15 हजार रुपये की वित्तीय सहायता उपलब्ध कराएंगे और 2 बार के यात्रा व आवेदन शुल्क की प्रतिपूर्ति भी करेंगे.”

साभार : एबीपी न्यूज

भारत : 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि) व/या भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

सारांश कनौजिया की पुस्तकें

 

ऑडियो बुक : भारत 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि)

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

जेएनयू छात्रसंघ चुनाव अनिश्चितकाल के लिए किये गए स्थगित

नई दिल्ली. जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) के छात्र संघ चुनाव को शुक्रवार (18 अप्रैल) को …