तेहरान. ईरान के केंद्रीय इस्फ़हान प्रांत के नतांज़ क्षेत्र में शुक्रवार को 5 तीव्रता का भूकंप आया. स्थानीय मीडिया ने यह जानकारी दी. हालांकि, भूकंप से किसी के हताहत की सूचना नहीं मिली, लेकिन रॉयटर्स समाचार एजेंसी के अनुसार भूकंप से मामूली नुकसान हुआ है. कई गांवों में कई आवासीय इकाइयों की खिड़कियां टूट गईं. अधिकारी स्थिति का आकलन कर रहे हैं और किसी भी आगे के प्रभाव की निगरानी कर रहे हैं. इस क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण परमाणु सेंटर है, हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि इस झटके का उस साइट पर कोई असर पड़ा है या नहीं. ईरान भूकंप के लिए संवेदनशील है क्योंकि यह प्रमुख फॉल्ट लाइनों पर स्थित है. नतांज परमाणु संयंत्र पर संभावित प्रभाव के बारे में अभी तक कोई और जानकारी नहीं दी गई है.
ईरान का नतांज़ परमाणु सेंटर
ईरान का नतांज़ (Natanz) परमाणु केंद्र देश का सबसे बड़ा और प्रमुख परमाणु संयंत्र है. यह केंद्र ईरान के इस्फ़हान प्रांत (Isfahan Province) में स्थित है और इसे ईरान के परमाणु कार्यक्रम का मुख्य केंद्र माना जाता है. नातांज़ परमाणु केंद्र की शुरुआत 2002 में हुई थी, जब इसकी गुप्त जानकारी सामने आई थी. यह प्लांट मुख्य रूप से यूरेनियम संवर्धन (Uranium Enrichment) के लिए जाना जाता है. ईरान ने यहां सेंट्रीफ्यूज (Centrifuge) का इस्तेमाल करके यूरेनियम संवर्धन की प्रक्रिया को अंजाम दिया है. नतांज़ केंद्र का संचालन ईरान की परमाणु ऊर्जा एजेंसी (Atomic Energy Organization of Iran) के तहत किया जाता है.
नतांज़ पर हमले और विवाद
2010: इस केंद्र पर स्टक्सनेट (Stuxnet) वायरस से साइबर हमला हुआ था, जिसके पीछे इज़राइल और अमेरिका का हाथ बताया गया.
2020: नतांज़ संयंत्र में एक बड़ा विस्फोट हुआ था, जिसे तोड़फोड़ की घटना माना गया.
2021: अप्रैल में एक और हमले की खबर आई, जिसमें सेंट्रीफ्यूज प्रणाली को नुकसान पहुंचा था.
साभार : न्यूज18
भारत : 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि) व/या भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं